दलसिंहसराय थाने में शांति समिति की बैठक मे निर्देश,डीजे पर बैन,7 अक्टूबर की सुबह दस बजे तक प्रतिमा का विसर्जन करें..
दलसिंहसराय ।थाना परिसर में शनिवार को दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीओ प्रियंका कुमारी व डीएसपी दिनेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में अयोजित की गई । बैठक की संबोधित करते हुए एसडीओ व डीएसपी ने पूजा को लेकर जारी गाइडलाइन से अवगत कराते हुए दिशा निर्देशों विस्तार पूरब बताया। उन्होंने में कहा कि नगर पालिका चुनाव को लेकर पूरे जिले में धारा 144 लागू है । चुनाव आचार संहिता के अनुरूप ही दुर्गापूजा शांति पूर्ण ढंग से मनाए। पूजा के दौरान डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी ,पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य होगा, अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी पूजा समिति अपना पाना 25वोलंटियर रखेंगे। एसडीओ ने कहा वैसे पूजा समिति को पुरस्कृत किया जाएगा जो सरकार द्वारा सभी गाइड लाइन के अनुरूप करेंगे । थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने सभी पूजा पंडाल से 20 सदस्यों की सूची फोटो के साथ थाना में उपलब्ध कराएं ताकि सुरक्षा व्यवस्था में आसान हो। बैठक में सत्यनारायण सिंह,विधान चंद्र, शंकर राम, राजेश पासवान, नीलम देवी, मुखिया महेश्वर राम आदि मौजूद थे ।
पूजा समिति से कार्यक्रमों की जानकारी मांगी गई
हलई ओपी परिसर में ओपीध्यक्ष पवन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में ओपीध्यक्ष ने पूजा समितियों से पूजा कार्यक्रमों की जानकारी देने, समारोह के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहने की जानकारी दी। मौके पर मुखिया सुनील कुमार राय,सरपंच हरेंद्र पंडित, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार यादव,बड़का बौआ चौधरी, उपेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे।
लाउडस्पीकर के लिए भी लाइसेंस लेना होगा
स्थानीय थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ प्रेम कुमार ,सीओ बिनोद कुमार, एवं दारोगा जयनारायण सिंह की मौजूदगी में आयोजित की गई। इसमें कहा गया कि डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा लाऊडस्पीकर के लिए लाइसेंस लेना होगा। निर्धारित समय सीमा के अंदर रावण पुतला दहन का कार्यक्रम सुनिश्चित करना होगा। मौके पर चंद्रशेखर पूर्वे सरपंच बिथान पं स स राहुल कुमार, दरोगा राजन कुमार, सिंह शम्भू सराफ पुजारी महेश्वर मुखिया आदि थे।