बिहार में अनोखा प्रदर्शन: सड़क पर भरे पानी को मान लिया फल्गु नदी का जल, फिर कराया मुंडन
भागलपुर: बिहार में अनोखा प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला भागलपुर के पीरपैंती का है। यहां बिहार-झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र के बाराहाट पिरोजपुर चौक के समीप सड़क पर बन आए बड़े तलाबनुमा गड्ढे में गिरकर प्रतिदिन लोग चोटिल हो रहे हैं। नित-प्रतिदिन यहां जाम की भी समस्या बनी रहती है। इन सभी से आहत होकर एक शख्स ने मंगलवार को अनोखा कदम उठा लिया। विरोध स्वरूप उसने पितृपक्ष के मौके पर सड़क में बने गड्ढे और उसके पानी को फल्गु नदी मान लिया और फिर डुबकी लगाते हुए अपने सिर को मुंडवा दिया।
मामले का वीडियो तेजी के साथ इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गड्ढा इतना बड़ा है कि एक बुलेट सवार गिरने से बाल-बाल बचता है। लोग इस शख्स के इस अनोखे विरोध प्रदर्शन को जायज बता रहे हैं।
कौन है अनोखा विरोध प्रदर्शन करने वाला शख्स
पीरपैंती गोड्डा मुख्य मार्ग एनएच 133 पर बिहार झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र बाराहाट पिरोजपुर सिद्धो कान्हू चौक पर काफी दिनों से बन आए तालाबनुमा जानलेवा बड़े गड्ढे में पानी जमा है। ये बारिश और नाले का पानी है, जिसमें ऑटो, टोटो, ई-रिक्शा और बाइक सवार गिर जाते हैं। ये बाराहाट बिहार-झारखंड का सबसे बड़ा एवं अतिव्यस्त बाजार है। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण स्थानीय लोगों ने गोड्डा के सांसद और भागलपुर के सांसद, पीरपैंती के विधायक और महगामा के विधायक सहित सहित अधिकारियों से भी समस्या की निदान हेतु ध्यान आकृष्ट कराया था। सड़क के जीर्णोद्धार के लिए गुहार लगाते लगाते स्थानीय लोग थक चुके हैं। आखिकर सड़क पर बन आए तलाब नुमा बड़े गड्ढे के पानी को फल्गू नदी का जल मान लिया। मंगलवार को बाबुपुर निवासी रणविजय मिश्रा के दादा परमेश्वर मिश्रा का दशकर्म कार्य था। उन्होंने दादा का दशकर्म का मुंडन संस्कार सिद्धू कान्हू चौक के समीप बीच सड़क तलाबनुमा गड्ढे में प्रवेश कर किया।उ न्होंने नेताओ व एनएच प्रशासन को खूब खरी खोटी सुनाई।
रणविजय ने बताया कि नित्य दिन लोग गड्ढे में गिर कर चोटिल हो रहे हैं, समाज की महिलाएं माता और बहनों को गड्ढे में गिर कर चोटिल हो रहे हैं पर इसे देखने वाला कोई नहीं है। रणविजय मिश्रा ने कहा कि मेरे दादा जी का दशकर्म संस्कार मंगलवार को था। मैं समाज के साथ दशकर्म संस्कार करने का निर्णय लिया। यदि सड़क स्थायी रूप से मजबूत नहीं बना तो अब इस तलाबनुमा सड़क में समाज के लोगों के साथ बैठकर कपड़ा धोया जाएगा अगर नहीं हुआ तो तो आत्मदाह करना पड़े तो वह भी करेंगे। रणविजय मिश्रा का मुंडन संस्कार देख इशीपुर बाराहाट एवं सीमावर्ती झारखंड क्षेत्र के लोग भी उसके समर्थन में आ गए। तथा सभी लोगों ने आक्रोश जताया। वहां उपस्थित लोंगो ने कहा यह गड्ढे नुमा सड़क प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैया का देन है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तलाब नुमा गड्ढे वाली सड़क से कुछ ही दूरी पर पीरपैंती विधायक ई ललन कुमार और झारखंड के मेहरमा विधायक दीपिका पांडेय का घर है। इसके अलावा भागलपुर के सांसद एवं गोड्डा सांसद का भी इस पर ध्यान नहीं है। मालूम हो कि उक्त स्थल के कुछ ही दूरी पर पिरोजपुर दुर्गा मंदिर का पंडाल है।यहां दुर्गा पूजा में दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित होती है, बहुत भव्य एवं विशाल मेला लगता है। बिहार झारखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग यहां पूजा करने एवं मेला देखने आते हैं। लेकिन बाराहाट बाजार से लेकर पेट्रोल पंप के आगे तक करीब एक किलोमीटर सड़क चलने लायक नहीं है ।अब जबकि दुर्गा पूजा पूछे ही दिन बचा हुआ है। रण विजय मिश्रा ने बताया कि पिछले साल विरोध किया तो दुर्गा पूजा में प्रसाशन ने जैसे तैसे मोटरेबल कराया था।