सीतामढ़ी में भाजपा विधायक गायत्री देवी ने पीएम मोदी के 72वें जन्मदिवस पर 72 किलो का लड्डू बांटा
सीतामढ़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस आज देश-दुनिया के तमाम लोग मना रहे हैं। सीतामढ़ी में भाजपा विधायक गायत्री देवी ने पीएम मोदी के जन्मदिवस को खास अंदाज में मनाया। 72वें जन्मदिवस पर 72 किलोग्राम का लड्डू बनवाया और आम लोगों में बांटा। इस 72 किलोग्राम वजनी लड्डू आकर्षण का खास केंद्र रहा। उसको देखने के लिए आम वो खास सबकी भीड़ जुट गई। परिहार हाइस्कूल के प्रांगण में यह लड्डू रखा हुआ था जहां लोग एक-एक कर आते गए और प्रसाद स्वरूप थोड़ा-थोड़ा सबने लड्डू ग्रहण किए।
कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह
परिहार विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गायत्री देवी व उनके पति रामनरेश यादव ने यह खास लड्डू बनवाकर प्रधानमंत्री के प्रति अपनी श्रद्धा व विश्वास को व्यक्त किया। विधायक के पति इसी विधान सभा क्षेत्र से स्वयं भी विधायक रह चुके हैं। जिले में भाजपा का एक बड़ा नाम हैं। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर वैसे तो भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह रहा। जगह-जगह तमाम कार्यक्रम हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व समग्र सृष्टि के रचयिता देव शिल्पी बाबा विश्वकर्मा की जयंती भी आज ही है।
भारत को आशा भरी नजरों से देखती है दुनिया
भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह बाबा विश्वकर्मा ने समग्र सृष्टि की रचना की उसी तरह यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का नवनिर्माण कर अपने देश को विश्व पटल पर सबसे ऊंचे स्थान पर लाकर खड़ा किया है । जहां पूरी दुनिया आशा भरी नजरों से भारत को निहार रही है । पीएम मोदी के नेतृत्व का प्रतिफल है कि भारत आज दुनिया की अगुआई करने में सक्षम हुआ है । मौके पर भाजपा के मदन साह, गंगाधर साह, प्रमोद चौधरी , प्रभु प्रसाद, शेखर यादव (परिहार उत्तरी मुखिया), नरेंद्र सिंह, शंकर कुमार, मनीष चौधरी, वार्ड सदस्य संतोष यादव , अप्पू जी मुखिया, अंकुश यादव समेत परिहार भाजपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।