Saturday, January 11, 2025
Vaishali

बिहार और यूपी का सफर अब और आसान होगा, नितिन गडकरी ने दी फोरलेन हाइवे की सौगात..

 

पटना। Bihar – UP News : बिहार और उत्‍तर प्रदेश के बीच बेहतर कनेक्‍ट‍िविटी के लिए एक और नेशनल हाइवे की सौगात केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी है। इस सड़क के जरिए पटना से वाराणसी का सफर बेहद आसान हो जाएगा। बक्‍सर के सांसद और केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी दोनों को धन्‍यवाद दिया है। वहीं, बिहार सरकार के पूर्व पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इस सड़क के लिए उन्‍होंने ही प्रस्‍ताव भेजा था।

इस तरह होगा पटना से वाराणसी का रूट

बक्‍सर से चौसा के बीच अब फोर लेन सड़क बनेगी। इसके जरिए पटना – आरा – बक्‍सर फोरलेन हाइवे को सीधे जीटी रोड से कनेक्‍ट‍िव‍िटी मिलेगी। पटना से भोजपुर (आरा) जिले के कोईलवर के बीच फोरलेन एलिवेटेड रोड को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है, जबक‍ि कोईलवर से बक्‍सर के बीच फोरलेन हाइवे का काम अंत‍िम चरण में है। चौसा (बक्‍सर) से कैमूर जिले के मोहन‍िया के बीच फोर लेन हाइवे को भी मंजूरी मिल चुकी है। केंद्र सरकार से मंजूर नए हाइवे के जरिए बक्‍सर शहर को बाईपास रोड की सुव‍िधा भी म‍िल जाएगी।

बिहार के बक्सर जिले में NH 319 A पर चौसा – बक्सर (पैकेज 2) 4-लेन बाईपास के निर्माण के लिए ईपीसी मोड के तहत 1060.16 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। #PragatiKaHighway #GatiShakti

— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 14, 2022

1060 करोड़ की लागत से बनेगा रोड
बक्‍सर से चौसा को जाने वाली सड़क को चार लेन बनाने के लिए मंजूरी मिल गई है। इस सड़क के बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। केंद्रीय मंत्री अश्‍व‍िनी चौबे ने कहा कि इस सड़क की स्वीकृति को लेकर काफी समय से प्रयास चल रहा था। चौसा – बक्सर (पैकेज 2) 4-लेन बाईपास के निर्माण  पर 1060.16 करोड़ रुपए की लागत बनने की स्वीकृति मिली हुई है।

ग्रीनफील्‍ड हाइवे होगी नई फोरलेन सड़क

केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि है। यह ग्रीनफील्ड कनेक्टिविटी मार्ग, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और बक्सर – वाराणसी ग्रीनफील्ड मार्ग को जोड़ेगा। बक्सर से वाराणसी होते हुए दिल्ली आने-जाने में सहूलियत होगी। पटना से बक्सर फोरलेन सड़क का कार्य भी 90 फीसदी पूरा हो गया है। दिसंबर तक यह चालू हो जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!