बेगूसराय घटना में शामिल चार बदमाश गिरफ्तार, SP ने किया बड़ा खुलासा,गोलीकांड के पीछे की वजह जानिए
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) को दहलाने दो साइको शूटर्स (Psycho Shooters) समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार (Begusarai SP Yogendra Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे गोलीकांड का पर्दाफाश किया. साइको शूटर्स ने पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि इस घटना के पीछे अपराधियों का मकसद सिर्फ दहशत फैलाना था. दो बाइक पर सवार चार बदमाश दिखे थे जिनमें से युवराज और सुमित की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा चुनचुन और केशव उर्फ नागा की गिरफ्तारी हुई है. ये दोनों घटना में शामिल थे.
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि चार मोबाइल जब्त किए गए हैं. दो बाइक पर चार लोग थे. दो देसी पिस्टल का उपयोग किया गया है. 22 स्थानों से CCTV फुटेज को लिया गया था. युवराज को पहले गिरफ्तार किया गया था पहले. उससे पूछताछ में अन्य का नाम सामने आया. दो बाइक जब्त हो गई है. जिन चारों की गिरफ्तारी हुई है उन पर कई मामले दर्ज हैं. केशव उर्फ नागा रांची भाग रहा था. जमुई के झाझा से उसको गिरफ्तार किया गया है.
पॉलिटिकल कनेक्शन के बारे में अभी जानकारी नहीं
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी योगेंद्र कुमार ने आगे बताया कि जब्त किए गए मोबाइल को फॉरेन्सिक टीम को सौंप दिया गया है. पॉलिटिकल कनेक्शन है या नहीं यह बात अभी नहीं बताई जा सकती है. जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में कुछ पता चलेगा.
यह भी पढ़ें- Durga Puja 2022: कर्नाटक का जगमोहन पैलेस देखना है तो आएं पटना के जगदेव पथ, जानिए दुर्गा पूजा में क्या होगा खास
क्या है पूरी घटना?
इसी सप्ताह मंगलवार को बेगूसराय में एनएच-28 पर फुलवरिया, बछवाड़ा, तेघड़ा और चकिया थाना क्षेत्रों में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार साइको शूटर्स ने अलग-अलग इलाके में कई राउंड गोलियां चलाईं. इसमें 11 लोग घायल हो गए थे. हालांकि आधिकारिक रूप से 10 लोगों की ही पुष्टि की गई है. बाद में जख्मी एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. मृतक की पहचान बरौनी थाने के हाजीपुर निवासी 31 साल के चंदन कुमार के रूप में हुई थी. वहीं नौ लोग घायल हैं जिनका अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है.