Saturday, January 11, 2025
Vaishali

12 साल की बच्ची के साथ रेप करने वाला शिक्षक लखनऊ से गिरफ्तार, दो महीने से था फरार..

 

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में 12 साल की बच्ची से रेप करने वाले शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह दो महीने से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया है. जहानाबाद के एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की है. करीब दो महीना पहले नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में दो महीना पहले शिक्षक ने घटना को अंजाम दिया था.

लड़की को लेकर चला गया था लखनऊ

आरोपित शिक्षक दिलीप अरवल जिले के कुर्था थाना अंतर्गत खेमकरण सराय गांव का रहने वाला है. वह जहानाबाद के निजामुद्दीनपुर मोहल्ले के रामानंद कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था. 12 साल की एक लड़की को घर जाकर ट्यूशन पढ़ाता था. 12 जुलाई को साढ़े तीन बजे उसने लड़की को बहालाकर अगवा कर लिया और उसे लखनऊ लेकर चला गया. वहां उसका दो माह तक यौन शोषण करता रहा.

13 जुलाई को दर्ज कराई गई थी एफआईआर

अगवा किए जाने के बाद लड़की के पिता के बयान पर 13 जुलाई को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक को आरोपित किया गया था. पीड़िता की मां ने बताया था कि 12 जुलाई को साढ़े तीन उनकी बच्ची ट्यूशन गई थी जिसके बाद वह घर नहीं लौटी. खोजबीन पर पता चला कि उसे बहलाकर अधड़े शिक्षक भगा ले गया है.

एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपित शिक्षक लखनऊ के गोसाईगंज में रह रहा है. तकनीकी अनुसंधान के तहत नगर थाने की पुलिस वहां पहुंची और वहां की लोकल पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर लड़की को बरामद कर लिया. साथ ही शिक्षक को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!