विद्यापतिधाम में नित्यानंद राय ने 72 दिव्यांग बच्चों को लिया गोद, पीएम मोदी के लिए कही बड़ी बात
समस्तीपुर (विद्यापतिनगर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने विद्यापतिधाम के उगना महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने पीएम के दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर स्वयं के द्वारा गोद लिये गए 72 दिव्यांग बच्चों से मुखातिब हो उनकी सुधि ली। इससे पूर्व उन्होंने सभी बच्चों के पांव पखार कर उनका आर्शीवाद भी लिया। विद्यापतिधाम के सांस्कृतिक कला मंच पर दिव्यांग बच्चों के साथ उनके माता पिता भी उपस्थित रहे।
पीएम मोदी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नेता
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नेता कहे जाते हैं। उनकी प्रेरणा से मुझमें सेवा का भाव गहराता गया है। पीएम का संकल्प भारत को आत्मनिर्भर बनाने का है। उनका संकल्प स्वस्थ भारत समृद्ध भारत को पूरा करने के लिए हम सब जुटे हैं। कहा कि पीएम के 72वां जन्मदिवस गरीब कल्याण के लिए, एकता एकजुटता के लिए संकल्प का दिन है। गृहराज्य मंत्री ने बताया कि मेरे द्वारा संसदीय क्षेत्र के 72 दिव्यांग बच्चों को गोद लिया गया है। ऐसे बच्चों में बीमार 16 बच्चों का दिल्ली में, बारह बच्चों का कोलकाता में व कुछ का पटना में इलाज कराया जा रहा है। दिव्यांग बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण पालन का समुचित ध्यान रखा जा रहा है। बेसहारे को सहारा देने में केंद्र सरकार दिन रात जुटी है। मौके पर भाजपा विधायक अवधेश सिंह, लखींद्र पासवान, भाजपा जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व विधायक शील कुमार राय, राम सुमिरन सिंह, महामंत्री प्रभात कुमार, राजीव चौधरी, संजय कुमार सिंह, प्रकाश कुमार पिंटू सहित क्षेत्र के कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
स्वच्छता को लेकर चलाया अभियान
खानपुर। हर गांव स्वच्छ हो, इसको लेकर बीडीओ गौरी कुमारी एक टीम गठित कर स्वच्छता अभियान चला रही है। इसी क्रम में बिशनपुर आभी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों ने बीडीओ के नेतृत्व में एक रैली निकाली जो गांव का भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। स्वच्छता रैली में प्रखंड समन्वयक वरुण कुमार चौधरी, स्वच्छता ग्राही सुबोध कुमार सहनी सहित विद्यालय के शिक्षक शामिल थे।