Wednesday, November 20, 2024
Vaishali

PM मोदी ने भागलपुर की लवली को भेजा पत्र, स्नेहिल अभिव्यक्ति गिफ्ट के लिए दिया धन्‍यवाद

 

भागलपुर। भागलपुर जिले के सुल्‍तानगंज प्रखंड के महेशी पंचायत निवासी निर्दोष मिश्रा की पत्नी लवली रानी ने भाई बहन के अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन के मौके पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेजी थी । जिस राखी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन के दिन अपनी कलाई पर बांधा और राखी भेजने वाली बहन लवली रानी को पत्र भेजकर धन्यवाद कहा। पत्र में लिखा है कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राखी भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। रक्षा सूत्र से भाई-बहन के रिश्ते को प्रगाढ़ करने वाले पर्व पर आपकी इस स्नेहिल अभिव्यक्ति ने मुझे राष्ट्र के लिए निरंतर कार्य करते रहने की नव ऊर्जा से भर दिया है। प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए धन्यवाद पत्र को पाकर लवली रानी गदगद हो गई हैं। लवली रानी ने कहा कि पत्र मिलने के बाद मुझे बहुत खुशी हुई।

प्रधानमंत्री योजना जन-जन तक पहुंचाती है

लवली रानी सरकार के द्वारा चलाए जा रहे प्रत्येक जनोपयोगी योजनाओं के बारे में लोगों को बताती हैं और सराहना करती हैं खासकर वैसे योजनाएं जो जन सरोकार से जुड़ी हैं जैसे जन धन योजना,आयुष्मान भारत योजना, जन औषधि परियोजना, जैसी प्राथमिक और मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी जो योजनाएं हैं l लवली रानी के पति निर्दोष कुमार मिश्रा इंडियन रेलवे भागलपुर में कार्यरत हैं l लवली रानी पिछले 6 वर्षों से हर वर्ष मोदी जी को राखी भेजती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मोदी जी भी उन्हें पत्र के माध्यम से धन्यवाद देते हैं l

लवली रानी ने बताया कि किसी व्यक्ति को अपना धर्मभाई बनाना बहुत सरल है। लेकिन कोई धर्मभाई किसी महिला को धर्मबहन स्वीकार कर उसे स्नेह दे ये कठिन है। मैं गौरवान्वित महसूस करती हूं जब राखी के प्रत्युत्तर में मुझे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पत्र के माध्यम से स्नेह भेजते हैं। लवली रानी पिछले कई वर्षों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेजती है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!