Wednesday, November 20, 2024
Vaishali

समस्तीपुर:शिरडी व ज्योतिर्लिंग का होगा रेलवे करायेगी दर्शन:आईआरसीटीसी 10 अक्टूबर को दरभंगा से चलाएगी स्वदेश दर्शन ट्रेन

 

समस्तीपुर।
आईआरसीटीसी पहली बार बिहार में स्वदेश दर्शन ट्रेन चलाने जा रही है। पहली ट्रेन अगामी 10 अक्टूबर को रेलवे मंडल के दरभंगा स्टेशन से खुलेगी। इस बार इस ट्रेन में ऐसी बोगी की भी व्यवस्था की गई है। 11 दिन व 10 रात की इस यात्रा के दौरान लोग उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एंव श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, शिरडी में साईं बाबा का दर्शन, नासिक में त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एंव शनि शिंगनापुर मंदिर का दर्शन कर पाएंगे। 10 अक्टूबर से शुरू होने वाली यह यात्रा 20 अक्टूबर को दरभंगा वापसी के साथ खत्म होगी। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने शुक्रवार को समस्तीपुर में बताया कि पहली बार इस ट्रेन में एसी व स्लीपर दोनों कोच लगाया गया है। स्लीपर से यात्रा करने पर रहने, भोजन व घूमने फिरने की व्यवस्था सहित 18450 रुपए एक व्यक्ति का लगेगा। जबकि एसी -3 में सफर करने के लिए 29620 रुपए देना होगा। टिकट की श्रेणी के हिसाब से ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था होगी। शाकाहारी भोजन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी स्काॅर्ट पार्टी उपलब्ध रहेंेगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!