Tuesday, November 19, 2024
Samastipur

आठ दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन।

दलसिंहसराय,स्थानीय आरबी कॉलेज दलसिंगसराय परिसर में 8 बिहार बटालियन एनसीसी दरभंगा द्वारा बीते एक अगस्त से चल रहे आठ दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन समारोह आयोजित हुआ.मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ संजय झा ने कैडेटों को शिविर के दौरान होने वाले प्रशिक्षण को अपने जीवन में उतार कर राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया.समापन संबोधन में आठ बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर सह कैंप कमांडेंट कर्नल अजय सिंह ने कैडेटों को सामाजिक जिम्मेदारी जैसे ट्रैफिक नियमों का पालन,किसी भी तरह के प्रदूषण से पर्यावरण का बचाव करने हेतु इत्यादि के लिए कैडेटों को प्रेरित किया.शिविर के दौरान लगभग 600 कैडेटों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्राकृतिक आपदा के समय अपना और समाज के लोगों को बचाव करने का प्रशिक्षण दिया.इसके अलावा प्राकृतिक आपदा जैसे- बाढ़,भूकंप इत्यादि के दौरान लोगों को प्राथमिक उपचार देने का भी प्रशिक्षण दिया शिविर के दौरान डिप्टी कैंप कमांडेंट के आर रेड्डी,कैप्टन मनोज कुमार चौधरी,लेफ्टिनेंट धीरज कुमार पांडे, सेकंड ऑफिसर मोहम्मद शमशीर,थर्ड ऑफिसर केशव झा,सूबेदार मेजर सहित एनसीओ,जेसीओ सहित कई लोग मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!