Monday, November 18, 2024
Vaishali

वाह :अब बांका आने वाले पर्यटकों के लिए हवाई सेवा, विक्रमशिला विश्वविद्यालय का भी कर सकेंगे दीदार..

 

बांका। बांका मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पर्यटन स्थल ओढ़नी डैम जल्द ही हवाई सेवा से जुड़ेगा। इससे यहां भ्रमण करने आने वाले पर्यटनों को सहूलियत होगी। हेलीकाप्टर सेवा शुरू होने से यहां रोजगार के भी अवसर खुलेंगे। फिलहाल, यहां पानी के बीच छह एकड़ जमीन पर बड़ा रिसोर्ट बन रहा है।

पर्यटन विभाग के सचिव संतोष मल ने पिछले दिनों बांका पहुंचने पर ओढ़नी डैम का जायजा लिया था। इसकी विशेषता देखकर उन्होंने डैम पर हैलीपेड बनाने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया था कि इस हेलीकाप्टर सेवा से भागलपुर जिले के दर्शनीय स्थल विक्रमशिला विश्वविद्यालय को भी जोड़ा जाएगा। इस जिले में ओढ़नी के अलावा बौंसी प्रखंड के मंदार पर्वत पर रोपवे पर्यटक स्थल है। वहां भी विशेष सुविधा बहाल करने का आदेश दिया गया है। ओढ़नी में एमडीटी बाइक (पहाड़ पर चढ़ने वाली बाइक ) के साथ दो वाटर स्कूटर बढ़ाने का भी आदेश दिया गया है। फिलहाल, पांच मोटरबोट संचालित हैं। जहां प्रतिदिन बांका सहित भागलपुर, देवघर, दुमका सहित अन्य प्रांतों के लोग पहुंच रहे हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पिछले सितंबर माह में ओढ़नी डैम में मोटरबोट का आनंद लिया है। उदघाटन के बाद से लगभग एक लाख से अधिक लोगों ने ओढ़नी डैम का आनंद लिया है। यहां से सरकार को प्रति माह चार लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हो रहा है। इसके अलावा ओढ़नी डैम स्थित पहाड़ के उपर शिवमंदिर तक पहुंच पथ बनाने का भी आदेश दिया गया है, ताकि पर्यटक मंदिर में पूजा अर्चना कर सके। साथ ही पानी में बंपर एवं बनाना राइट के साथ डैम के किनारे रोशनी का प्रबंध करने का आदेश दिया है।

पर्यटन विभाग के सचिव के आदेश पर शीघ्र ही हेलीपैड का निर्माण कराया जाएगा। साथ पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर सुविधा बहाल किया जाएगा। इसके लिए काम शुरु है। – अंशुल कुमार, डीएम, बांका

Kunal Gupta
error: Content is protected !!