Sunday, November 17, 2024
Vaishali

समस्तीपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर-सगौली दोहरीकरण परियोजना को लेकर कई ट्रेनों मे बदलाव.

 

समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर-सगौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत महवल चकिया रेलखंड का दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद कमीशनिंग के लिए महवल, मेहसी, चकिया स्टेशनों पर 08 सितंबर से 11 सितंबर तक प्रीएनआई एवं 12 सितंबर से 14 सितंबर तक एनआई कार्य किया जाएगा। इसकी वजह से मंडल की कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। ईसीआर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि एनआई कार्य के कारण इस रेलखंड से गुजरने ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। जिसके तहत 16 ट्रेनों को मार्ग बदल कर तथा अन्य ट्रेनों को आंशिक समापन व प्रारंभ कर परिचालन किया जाएगा।

इन ट्रेनों किया गया आंशिक समापन: नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी नरकटियागंज मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का 8 से 14 सितंबर तक आंशिक समापन पिपरा स्टेशन पर किया जायेगा। इसी प्रकार 8 से 15 सितंबर तक रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक समापन पिपरा स्टेशन पर, 8 से 14 सितंबर तक ग्नरकटियागंज मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक समापन जीवधारा स्टेशन पर तथा 12 से 15 सितंबर तक नरकटियागंज मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक समापन पिपरा स्टेशन पर किया जायेगा। 12 से 14 सितंबर तक गाड़ी संख्या 15201 पाटलिपुत्र नरकटियागंज इंटरसिटी का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में तथा 14 सितंबर को गाड़ी संख्या 05262 रक्सौल मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक समापन पिपरा में होगा।

16 ट्रेनों का किया गया रुट डायवर्ट: 11 से 13 सितंबर तक गाड़ी संख्या 12558 आनंद विहार मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 12 से 14 सितंबर तक गाड़ी संख्या 12557 मुजफ्फरपुर आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19038 बरौनी बांद्रा अवध एक्सप्रेस एवं 10 से 12 सितंबर तक बांद्रा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा बरौनी अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी। 12 से 14 सितंबर तक गाड़ी संख्या 13022 रक्सौल हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस एवं 11 से 13 सितंबर तक गाड़ी संख्या 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस, 12 सितंबर को गाड़ी संख्या 19270 मुजफ्फरपुर पोरबंदर एक्सप्रेस, 11 सितंबर को गाड़ी संख्या 14016 आनंद विहार रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस, 12 को गाड़ी संख्या 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15268 लोकमान्य तिलक-रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस, 12 व 14 सितंबर गाड़ी संख्या 12538 बनारस मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस,गाड़ी संख्या 12537 मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, रक्सौल के रास्ते चलायी जायेगी । 13 सितंबर को गाड़ी संख्या 15706 दिल्ली कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस,12 सितंबर को गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस, 14 सितंबर को गाड़ी संख्या 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्स. परिवर्तित मार्ग गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

विलंब से चलायी जाएगी 8 ट्रेन:

गाड़ी संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 8 सितंबर को कटिहार से 180 मिनट पुनर्निधारित करचलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19270 मुजफ्फरपुर पोरबंदर एक्सप्रेस 11 सितंबरको को मुजफ्फरपुर से 90 मिनट, गाड़ी संख्या 15052 गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस 8 सितंबरको को गोरखपुर से 90 मिनट तथा गाड़ी संख्या 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस नौ सितंबर को मुजफ्फरपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलेगी।

नियंत्रित कर चलायी जाएगी ट्रेन:

10 सितंबर को देहरादून से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15002 देहरादून मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नरकटियागंज एवं पिपरा स्टेशनों के मध्य 150 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। इसी प्रकार सात सितंबर को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर गरीबरथ एक्सप्रेस बेतिया एवं पिपरा स्टेशनों के मध्य 60 मिनट, आठ व नौ सितंबर को पोरबंदर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बेतिया एवं पिपरा स्टेशनों के मध्य 60 मिनट तथा 10 सितंबर को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक जनसाधारण एक्सप्रेस सगौली एवं पिपरा स्टेशनों के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!