Sunday, November 17, 2024
Vaishali

नवोदय और सिमुलतला विद्यालय में 11वीं में नामांकन का मौका

पटना।
नवोदय विद्यालय और सिमुलतला आवासीय विद्यालय में 11वीं में कक्षा में नामांकन लेने का मौका मिलेगा। नवोदय विद्यालय ने इसके लिए तिथि भी जारी की है। नवोदय विद्यालय में 11वीं कक्षा में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थी 6 सितंबर से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन का मौका 15 अक्टूबर तक मिलेगा। वहीं, सिमुलतला आवासीय विद्यालय में 11वीं में नामांकन के लिए जल्द तिथि जारी की जायेगी। ज्ञात हो कि नवोदय विद्यालय और सिमुलतला आवासीय विद्यालय में 11वीं में सीटें नहीं भरी हैं। इससे बाहरी छात्र-छात्राओं को नामांकन का मौका दिया जा रहा है।

नवोदय विद्यालय प्रशासन की मानें तो ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जायेगा। विद्यालय प्रशासन की मानें तो छात्र जिस जिले में है वो उसी जिले के नवोदय विद्यालय के लिए आवेदन करेंगे। अलग-अलग नवोदय विद्यालय में सीटें रिक्त हैं। इसकी जानकारी जिला वार नवोदय विद्यालय वेबसाइट पर डाल दी गयी है। इससे आवेदन करने में छात्रों को सुविधा होगी।

वहीं, सिमुलतला आवासीय विद्यालय में 11वीं कक्षा में सौ से अधिक सीटें खाली हैं। इसके लिए सिमुलतला आवासीय विद्यालय कमेटी ने रिक्त सीटों पर नामांकन लेने का निर्णय लिया है। पहली बार विद्यालय में 11वीं कक्षा में नामांकन का मौका दिया जायेगा। अभी तक कक्षा छठी में ही नामांकन का मौका मिलता था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!