Sunday, January 12, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय के मालपुर में स्कूटी लूट मामले में लूट की दो मोबाइल के साथ दो बदमाश गिरफ्तार। 

दलसिंहसराय,विगत 23 अगस्त की रात थाना क्षेत्र के मालपुर गांव पुलिया के पास स्कूटी सवार से स्कूटी,मोबाइल फोन और रुपए लूट मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष राजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने लगातार छापेमारी अभियान चलाकर दोनो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि एस एच 88 बाईपास पर लगातार पुलिस अभियान चला दोनो बदमाशो को कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त गोसपुर निवासी अर्जुन पासवान के पुत्र सूरज कुमार एंव गोसपुर काली चौक निवासी रामपुनित पासवान के पुत्र विष्णुदेव पासवान को स्कूटी सवार युवक और उनकी पत्नी से लूटी गई दो मोबाइल फोन के साथ अन्य छह मोबाइल फोन बरामद किया गया.साथ ही लूट के समय जिस बाइक से घटना को अंजाम दिया गया था।

वो ब्लु रंग की आपाची मोटर साईकिल भी बरामद किया गया है.वही लूटी स्कूटी पुलिस बरामद नही कर पाई है.इसे लेकर बदमाशो पूछताछ किया जा रहा है.थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ के दौरान बताया कि वह स्कूटी लूटने के बाद मुसरीघरारी की ओर जा रहा था.रास्ते इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी डिस्चार्ज होने के कारण वह सभी रास्ते में सड़क किनारे स्कूटी को फेंक कर फरार हो गया.वही कागजी करवाई के बाद दोनों को जेल भेजा जा रहा है.बताते चले कि बीते 23 अगस्त की रात अपनी पत्नी का समस्तीपुर में इलाज करा कर इलेक्ट्रिक स्कूटी से कल्याणपुर अपने ससुराल लौट रहे युवक से बदमाशों ने इलेक्ट्रिक स्कूटी,दो मोबाइल फोन और चार हजार रुपया लूट लिया था।

बाघोंपुर के नंदे नगर निवासी स्व मृतुंज्य प्रसाद सहनी के पुत्र जय कुमार ने पुलिस को बताया कि था कि वह रात के करीब दस बजे अपने पत्नी और साली के साथ समस्तीपुर में पत्नी का इलाज कराने के बाद अपनी स्कूटी से ससुराल कल्याणपुर लौट रहा था.इसी दौरान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मालपुर गांव के पुलिया के पास बाइक पर सवार तीन बदमाशो ने घटना को अंजाम दिया था.

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!