Friday, September 27, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय डीएसपी ने प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों को सिखाया अनुशासन का पाठ..

समस्तीपुर ।दलसिंहसराय आरबी कॉलेज परिसर में आठ बिहार बटालियन एनसीसी दरभंगा द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर -18 के तीसरे दिन कैडेटों को शारीरिक प्रशिक्षण,ड्रिल प्रशिक्षण, मानचित्र पढ़ने का प्रशिक्षण इत्यादि दिया गया.

इसके अतिरिक्त गेस्ट लेक्चर के अंतर्गत दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय के द्वारा उत्तर बिहार के विभिन्न जिले से आये लगभग 600 एनसीसी कैडेटों को उत्साहवर्धन हेतु एवं आदर्श नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि किस तरह आदर्श नागरिक बनकर कैडेट अपने परिवार,समाज और देश के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. साथ ही डीएसपी ने ऑपरेशन संस्कार कार्यक्रम के तहत एनसीसी कैडेटों को संस्कार, अनुशासन, लक्ष्य,जोश, जुनून इत्यादि की बातें बताया. इस कैंप के कमांडेंट कर्नल अजय सिंह ने कैडेटों को राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए प्रेरित किया.

इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल आर के रेड्डी,कैप्टन डॉ. मनोज कुमार चौधरी, लेफ्टिनेंट डॉ.धीरज कुमार पांडेय,सेकंड ऑफिसर शमशीर एवं थर्ड ऑफिसर केशव झा सहित 8 बिहार बटालियन के फैशन राय,जेसीओ सहित सभी पी आई मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!