Friday, January 3, 2025
Vaishali

गिरफ्तारी:ई-टिकट की कालाबाजारी कर रहा दुकानदार 9 टिकट के साथ गिरफ्तार..

 

समसतीपुर ।
रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने दिघवारा के एक दुकान में छापा मारकर ई-टिकट की कालाबाजारी कर रहे एक दुकानदार को 9 टिकट के साथ गिरफ्तार कर लिया है। सोनपुर के आरपीएफ निरीक्षक रूपेश कुमार ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सोनपुर के अध्याय अधिकारी व उप निरीक्षक विपिन कुमार व जवानों द्वारा एवं अपराध सूचना शाखा टीम द्वारा दिघवारा बाजार में एक दुकान पर छापामारी की गई। यह छापामारी प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर की गई।

इस छापामारी में तलाशी के दौरान मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया गया मोबाइल और लैपटॉप के अवलोकन में रेलवे का ई टिकट 9 की संख्या में बरामद हुआ। यह सभी टिकट दुकान के मालिक मीरपुर भूआल के सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र सनी कुमार द्वारा अवैध रूप से बनाया गया था जोकि अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से जरूरतमंद को बेचता था। सनी कुमार को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गिरफ्तार किया गया जिससे जिसके विरूद्ध रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और न्यायालय को अग्रसारित करने की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद रेल टिकट दलालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि छापेमारी के बाद ही कई साइबर कैफे में अभी भी अवैध रेलवे के ईटिकट का खरीद बिक्री हो रहा है। टिकट दलाल ग्राहकों से तत्काल तथा अन्य रेलवे के टिकट के नाम पर ज्यादा रुपए लेते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!