Friday, January 3, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी देवकी देवी के निधन पर शोक संवेदना ।

दलसिंहसराय।

रामपुर जलालपुर, दलसिंहसराय स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्व.रामस्वरूप महतो की पत्नी देवकी देवी का 92 वर्ष में निधन का समाचार सुनते ही गाँव के सभी लोग आवास पर पहुँच कर सांत्वना व्यक्त किया । शोक संवेदना देने पहुंचे नगर परिषद् दलसिंहसराय के कार्यपालक पदाधिकारी एवं जदयू के वरिष्ठ नेता प्रशांत कुमार पंकज ने पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस अवसर पर स्व देवकी देवी के छोटा पुत्र जदयू बिहार प्रदेश किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डाॅ. अरविंद कुमार ज्योति, अमित कुमार, स्व. देवकी देवी के छोटा नाती चार्लीन चैपलिन द्वितीय राजन कुमार, बेटी सरिता कुमारी, दामाद डाॅ. अशोक कुमार सिन्हा, अनिल कुमार अनुपम, विरेन्द्र कुमार विश्वनाथ, शशि भूषण प्रसाद, डाॅ. ज्योत्स्ना, डाॅ.रिया इत्यादि ने इस दु:खद बेला में उपस्थित रही। इस हदय विदारक घड़ी में सभी ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि उन्हें दिवंगत आत्मा को परमशांति दे तथा इनके परिवार के सदस्यों को कष्ट एवं धैर्य सहने की शक्ति प्रदान करें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!