Tuesday, January 7, 2025
Vaishali

Gas Price : माह के पहले दिन खुशखबरी, 100 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर, मुजफ्फरपुर में अब यह रहेगा नया रेट..

 

मुजफ्फरपुर.डेस्क।Gas Price Today Muzaffarpur: माह के पहले दिन कामर्शियल गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। पेट्रोलियम कंपनियों ने इसकी कीमत में 100 रुपये के कमी कर दी है। इसकी वजह से होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों के मालिकों को सुविधा होगी। तात्पर्य यह कि यह सुविधा 19 किग्रा सिलेंडर वाले उपभोक्ताओं के लिए है। हालांकि रसोई गैस की कीमत में किसी भी तरह का बदलाव का नहीं किया गया है। यह अपने पुराने स्तर पर ही कायम है।

मुजफ्फरपुर में कीमत 2151.00 रुपये

तेल कंपनियों से एक सितंबर से गैस के दामों से बदलाव किया है। कामर्शियल गैस उपभोक्ताओं को यह फायदा मिलेगा। मुजफ्फरपुर में इसकी कीमत 2250.50 रुपये से घटाकर 2151.00 रुपये हो गया है। हालांकि सबसे बड़ा उपभोक्ता वर्ग जिस गैस का है उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी रसोई गैस की कीमत यथावत है। मुजफ्फरपुर में इसकी कीमत 1150 रुपये है। यदि हमलोग पांच किग्रा के सिलेंडर की बात करें तो इसकी कीमत 423 रुपये है। 47.5 किग्रा के सिलेंडर की कीमत 5370 रुपये है।

मुजफ्फरपुर या देश के किसी भी हिस्से में एलपीजी की कीमत क्या होगी, यह इस बार पर निर्भर करती है कि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत क्या है। हाल के दिनों में इसमें स्थिरता देखने को मिली है। इसका फायदा उपभोक्ताओं को दिया गया है। गरीब तबके के लिए सरकार ने इन कीमतों में सब्सिडी दी है। मुजफ्फरपुर में अधिकांश आबादी के लिए रसोई गैस अब आसानी से उपलब्ध है। मुजफ्फरपुर में आज गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,150.00 है। इन्हें भारत सरकार द्वारा हर महीने संशोधित किया जाता है। एलपीजी को एक बहुत ही स्वच्छ ईंधन के रूप में जाना जाता है, यही वजह है कि इसे प्राथमिकता दी जाती है। पिछले कुछ वर्षों में घरेलू और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए इस गैस के उपयोग में पर्याप्त वृद्धि हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!