Friday, December 20, 2024
Vaishali

Bihar Saharsa News: जेवर और कैश ले अफसाना के पति सद्दाम ने रचाई दूसरी शादी, दो बच्चों की मां बोली- हो कार्रवाई.

 

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा): थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर बस्ती वार्ड नंबर सात के मु. सद्दाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहली पत्नी अफसाना खातून ने दूसरी शादी करने का मामला दर्ज कराया था। अफसाना खातून ने बताया कि उनकी शादी नौ साल पहले सद्दाम से हुई थी। इस दौरान दो बच्चे भी हुए। इस बीच उसके पति मु. सद्दाम ने पत्नी अफसाना खातून की मां से व्यवसाय करने के लिए दो लाख और निकाह में मिले जेवरात ले लिया। जिसके बाद 22 अगस्त को सद्दाम खोजूचक की रहने वाली शादी शुदा सन्नो से दूसरी शादी कर लिया।

आवेदिका अफसाना खातून ने कहा कि जब उसको दूसरी शादी के संबंध में पूछने पर जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने कहा कि उनकी शादी जिस मौलवी ने कराई थी उसी ने बिना पूछे दूसरी शादी भी करा दी। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!