Friday, January 10, 2025
Vaishali

Indian railway news: रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, कुछ बदले रूट से चलेंगी; यात्रा करने से पहले चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट..

पटना..
उत्तर प्रदेश के मानकनगर स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन निर्माण को लेकर उत्तर भारत व उत्तर बिहार के बीच दस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 28 अगस्त से दो सितंबर तक बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 02563 विशेष क्लोन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

वहीं 29 अगस्त से 03 सितम्बर तक नई दिल्ली से बरौनी जाने वाली 02564 विशेष वैशाली क्लोन एक्सप्रेस रद्द रहेगी। एक सितंबर को मुजफ्फरपुर से साबरमती जाने वाली 15269 जनसाधारण एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-आलमनगर-मुरादाबाद-दिल्ली व जयपुर के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टुण्डला एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों से नहीं चलेगी।

उदयपुर सिटी से 29 अगस्त को चलने वाली 09615 उदयपुर सिटी-कामाख्या कविगुरू एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जयपुर-बांदीकुई-दिल्ली-मुरादाबाद-आलमनगर व लखनऊ के रास्ते चलेगी। यह गाड़ी भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रूखाबाद, अनवरगंज एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों से नहीं चलेगी।

27 अगस्त से एक सितंबर तक बरौनी से ग्वालियर जाने वाली 11124 मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-आलमगनगर- बालामऊ व उन्नाव के रास्ते चलेगी। 29 अगस्त को बरौनी से एर्नाकुलम जाने वाली 12521 राप्तिसागर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ऐशबाग-लखनऊ-आलमनगर-बालामऊ व उन्नाव के रास्ते चलेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!