Friday, January 10, 2025
Vaishali

दलसिंहसराय:स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के विरोध में सर्राफा व्यवसायी संघ ने निकाला कैंडल मार्च..

 

समस्तीपुर। खानपुर में स्वर्ण व्यवसाय रघुवीर साह की गोली मारकर हत्या के विरोध में रविवार की देर शाम दलसिंहसराय सर्राफा व्यवसाय संघ ने कैंडल मार्च निकाला कर विरोध जताया। सर्राफा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष चंदन प्रसाद के नेतृत्व में सर्राफा व्यवसाय ने शहर के हीरालाल साह धर्म शाला से कैंडल मार्च निकलते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए शहर के महावीर चौक पर सभा में तब्दील हो गई।

इस दौरान हत्याकांड में शामिल बदमाशों जल्द से गिरफ्तार करने, स्वर्ण व्यवसायी की सुरक्षा बढ़ाने सहित अन्य मांग रखी। मार्च में संघ के सचिव विनोद प्रसाद, संजय सोनी ,मुकेश ठाकुर, जय नारायण ठाकुर ,संजीव प्रकाश, सुनील ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, परमजीत कुमार, संजीव कुमार ठाकुर, राजेश कुमार ठाकुर, धीरज सोनी, मनोज मेहता, संजय कुमार ठाकुर एवं अन्य सर्राफा व्यवसाय संघ के दुकानदार शामिल थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!