Monday, September 30, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय:अंगारघाट के रामभरोस हत्याकांड मे मुखिया पति बैजू राय ने करवाया था हत्या,डीएसपी ने किया खुलासा,शूटर सहित दो गिरफ्तार ।

समस्तीपुर ।दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया असाधर गांव में बीते 1 जुलाई की सुबह हुई रामभरोस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल  दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.गुरुवार को डीएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि घटना के शूटर जितवारपुर सपना टोले निवासी वासुदेव राय का पुत्र जितेन्द्र कुमार राय तथा लाईनर मुरियारो निवासी भुनेश्वर ठाकुर का पुत्र अजय ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक रामभरोस पासवान की कीमती जमीन को मुखिया पति बैजू राय ने विवादित बताते हुए उसे कब्जा दिलाने के नाम पर रजिस्ट्री कराया था.

इस दौरान भू माफिया बैजू राय ने राम भरोस को जमीन पर कब्जा दिलाने के बाद पांच कट्ठा जमीन वापस करने का सर्त रखा था.लेकिन कुछ दिनों के बाद वादा खिलाफी करते हुए पांच कट्ठा जमीन अन्य लोगों के हाथ बेच पैसा रख लिया.इसी बीच जमीन खड़ीददारो ने जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया.जिसका विरोध रामभरोस का फरीक करने लगा.तो बेची गई जमीन का पैसा देने के लिए रामभरोस ने बैजू पर दबाव बनाने लगा.इसी दबाव व पैसे देने का झमेला खत्म करने करने के उद्देश्य से बैजू ने हत्या ही करवा दिया.उन्होंने बताया कि इस हत्या कांड से पूर्व बैजू राय अपने मुर्गा फर्म पर सूटरो को घटना से एक रात पूर्व बुलाकर खाने पीने का व्यवस्था किया थी.और उसकी मौत का प्लानिग बनाया.

इस हत्याकांड में डढ़िया मुरियारो के पूर्व सरपंच रामबाबू सहनी तथा मुखिया पति बैजू का गुर्गा को हत्या करने के लिए शूटर को तीन लाख रुपए देने की बात कही थी.जिसके लिए 50 हजार रुपया उसी समय दे दिया गया था शेष राशि हत्या होने के बाद देने की बात कही गई थी.मामले में पकड़ाए दोनों अपराधियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया.डीएसपी ने बताया कि हत्या कांड में संलिप्त मुखिया पति बैजू राय,पूर्व सरपंच रामबाबू सहनी,उसके साथी पंकज के अलावा लक्ष्मण राय को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, जल्द- जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अंगार घाट थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश आर्य सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!