Monday, September 30, 2024
Samastipur

समस्तीपुर रेल मंडल:25 अगस्त को भी चार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द..

समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड पर किशनपुर, रामभद्रपुर, हायाघाट, थलवारा स्टेशनों पर एनआई कार्य को लेकर बुधवार को भी परिचालन बाधित रहा। इस दौरान बुधवार को जहां 16 ट्रेनों को रद्द रहा। वहीं 25 अगस्त को भी इस रेलखंड की चार स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि अन्य प्रमुख ट्रेनों का परिचालन 25 अगस्त से शुरु कर दिया जाएगा। ईसीआर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 25 अगस्त को खुलने वाली गाड़ी संख्या 05514 जयनगर समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 05535 समस्तीपुर जयनगर स्पेशल, गाड़ी संख्या 05525 समस्तीपुर रक्सौल स्पेशल एवं गाड़ी संख्या 05595 समस्तीपुर मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। जबकि 25 अगस्त को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15527 जयनगर पटना एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ समस्तीपुर से ही किया जायेगा।

परिवर्तित मार्ग से चलायी गयी यह ट्रेनें:

रेल मंडल में बुधवार को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12565 दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, गाड़ी सख्या 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल परिवर्तित दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते चलायी गयी।

यात्रियों को हुई परेशानी, बस का सहारा:

समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड पर सवारी गाड़ी व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बाधित होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान दूर दराज से आए यात्रियों को दरभंगा जाने एवं आने के लिए बस व निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा। इसके कारण समस्तीपुर स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!