Friday, November 29, 2024
Vaishali

सीबीआइ व ईडी की कार्रवाई के विरोध में राजद ने पीएम का पुतला फूंका..

 

समस्तीपुर । विधानसभा में विश्वासमत से पहले राजद नेताओं के घर हो रही सीबीआइ और ईडी की छापेमारी के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने दलसिंहसराय में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष मो. जाबिर हुसैन के नेतृत्व में राष्ट्रीय उच्च पथ-28 पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। इस दौरान राजद के मीडिया प्रभारी राजदीपक ने कहा कि बिहार की सत्ता से बेदखल हुई भाजपा के शीर्ष नेताओं ने महागठबंधन के नेताओं को डराने के लिए सीबीआइ और ईडी को राजनैतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की खतरनाक कोशिश की है। यह लोकतंत्र की भूमि है। सीबीआइ और ईडी जैसी दर्जनों संस्थाओं के आ जाने के बाद भी बिहार में महागठबंधन के विधायकों पर कोई प्रभाव नहीं डाल सकता है। इसका जवाब 2024 में जनता देगी।

दिल्ली से लेकर बिहार, झारखंड, बंगाल में लगातार सीबीआइ और ईडी सक्रिय है, लेकिन कुछ होने वाला नहीं है। पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश सचिव नंद किशोर महतो, चंदन प्रसाद, महेंद्र राय, सुरेंद्र राय, हेमलता कुमारी, कामिनी देवी, अमरकांत कुशवाहा, रमेश सिंह, चंदन कुमार, मो दाऊद, अर्जुन राउत, सीताराम महतो, अशोक सिंह, निरंजन चौरसिया, उमेश राम, सन्नी सम्राट, राम उदय राय, राम कुमार राय, नितिन राय, अनिल राय, हरिवंश राय, राम प्रीत साह, वैद्यनाथ सिंह, सूरज गुप्ता, फैयाज अहमद, संतोष साह, मो हैदर, महेश राम, मो मुख्तार, उपेंद्र सिंह, रामानंद पासवान, अशोक झा सहित तमाम कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!