Thursday, November 28, 2024
Vaishali

मुशहरी में छात्राओं ने की भूख हड़ताल, दो की बिगड़ी हालत,जाने कारण..

 

मुजफ्फरपुर। मुशहरी प्रखंड के राजबाड़ा स्थित राजकीय आवासीय आंबेडकर बालिका प्लस टू विद्यालय की करीब 300 छात्राओं ने बुधवार को सुबह से ही अपने को छात्रावास में बंद कर लिया और भूख हड़ताल की। छोटे से लेकर उच्च वर्ग की छात्राओं ने दिनभर कुछ नहीं खाया। इस दौरान दो छात्राओं की तबीयत खराब हो गई। उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया। उनका आरोप था कि हेड मैडम के पति इसी परिसर में रहते हैं। तबीयत खराब होने पर भी छुट्टी नहीं दी जाती है। वहीं, किसी के स्वजन आते हैं तो शाम होने पर उन्हें बाहर कर दिया जाता है। छात्राएं डीएम को बुलाने पर अड़ी थीं, जबकि वहां पहले से प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अनुपम कुमारी मौजूद थीं।

जानकारी होने पर मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर बीडब्ल्यूओ ने महिला गार्ड को गेट खोलने से मना कर दिया। वहीं, फोन पर बताया कि जिला कल्याण पदाधिकारी के पहुंचने के बाद ही उनको प्रवेश दिया जाएगा। जिला कल्याण पदाधिकारी नृपेंद्र कुमार निराला के पहुंचने पर डीडब्ल्यूओ के साथ आए एक अन्य बीडब्ल्यू जयश्री ने भी छात्राओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इस दौरान दो छात्राओं कोमल कुमारी व आंचल कुमारी की तबीयत बिगड़ गई। इस पर जिला कल्याण पदाधिकारी अपने वाहन से दोनों को इलाज कराने ले गए। इसके बाद शाम में छात्राएं खाना खाने के लिए मानीं। बताते हैं कि बीडब्ल्यूओ सह छात्रावास प्रबंधक अनुपम कुमारी को जिला कल्याण पदाधिकारी ने मई में ही पत्र देकर अपना अवसान छात्रावास में रखेने या दो किमी के अंदर रखने का निर्देश दिया था। इसका अभी तक अनुपालन नहीं हो सका है। उधर, बताते हैं कि असली लड़ाई प्रभार को लेकर है। उसी विद्यालय के एक शिक्षक पूर्व के एचएम के कर्ता-धर्ता थे। उन्हीं को प्रभारी बनाने को लेकर बच्चियों को मोहरा बनाया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!