Tuesday, October 1, 2024
Vaishali

समस्तीपुर में एक एजेंसी पर वाणिज्यकर विभाग का छापा, लाखों रुपये के कर चोरी की संभावना

 

समस्तीपुर। वाणिज्य कर आयुक्त सह सचिव बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में बुधवार को वाणिज्यकर कार्यालय, समस्तीपुर अंचल के संयुक्त दल के द्वारा शहर के ताजपुर रोड स्थित अमित एजेंसी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि उक्त एजेंसी के द्वारा कई महीने से शतप्रतिशत आईटीसी का उपयोग किया जा रहा है, परन्तु एसजीएसटी कैश का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस वजह से व्यवसायी के विरुद्ध विभाग को कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ा।

कागजातों व गोदामों का भौतिक सत्यापन

निरीक्षण के क्रम में बड़े पैमाने पर अनियमितता पाई गयी है, जिसमें लाखों रुपये की कर चोरी की संभावना है। विभाग के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। निरीक्षण दल में वाणिज्य कर विभाग के राज्य कर सहायक आयुक्त मुनेश्वर प्रसाद, राज्य कर सहायक आयुक्त आबिद शुभानी, राज्य कर सहायक आयुक्त रौशन कुमार, राज्य कर सहायक आयुक्त रेफकात हुसैन एवं राज्य कर सहायक आयुक्त सिंकेश कुमार शामिल थे। इनके समक्ष व्यवसायी द्वारा उपलब्ध कराए गए कागजातों एवं गोदामों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।

व्यवसायियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई

उल्लेखनीय है कि वाणिज्य कर विभाग, दरभंगा में लगभग कई बड़े व्यवसायियों द्वारा शतप्रतिशत प्रतिशत आईटीसी का उपभोग किया जा रहा है, किन्तु वैल्यू एडिशन (मुनाफा) पर एसजीएसटी कैश का भुगतान बार-बार सूचना देने के बाद भी नहीं किया जा रहा है। इस वजह से विभाग द्वारा माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 के तहत विधि सम्मत स्टॉक वेरिफिकेशन की कार्रवाई की जाएगी।

कर चोरी करने वालों के विरुद्ध वाणिज्य कर विभाग की पैनी नजर है। आने वाले दिनों में भी ऐसे व्यवसायियों के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उपरोक्त जानकारी राज्य कर सहायक आयुक्त आबिद शुभानी ने दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!