Friday, October 4, 2024
Vaishali

दस लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार, विभागीय तैयारी शुरू : वित्तमंत्री ।

 

समस्तीपुर। वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि वित्त विभाग 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की तैयारी में जुटा है। मुख्यमंत्री ने इसपर फैसला ले लिया है। कहा कि नौकरी और रोजगार के अंतर को समझिये। रोजगार देने पर सहमति हुई है। जब उनसे यह पूछा गया कि वित्त रहित कॉलेजों को अनुदान कब मिलेगा तो उन्होंने कहा की अनुदान मिलता रहा है और मिलता ही रहेगा। वे रविवार को एक दिनी दौरे पर यहां पहुंचे थे। स्थानीय अतिथि भवन में उनका स्वागत किया गया। यह पूछे जाने पर कि प्रशांत किशोर कह रहे हैं सरकार जिस दिन दस लाख लोगों को नौकरी दे देगी वो फिर से जदयू का झंडा उठा लेंगे, इस पर वित्त मंत्री ने कहा कि वो तो पहले भी जदयू का झंडा उठाये हुए थे। प्रदेश ही नहीं देश स्तर पर घूम-घूमकर नीतीश कुमार को सबसे योग्य बता रहे थे। अब फिर कब झंडा थाम लेंगे यह भी देखना है। मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव डा. दुर्गेश राय, अनस रिजवान, अमित कुमार मुन्ना, अनिल सिंह, तकी अख्तर समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे विभूतिपुर के बेलसंडी पहुंचे। वे यहां पूर्व विधायक चंद्रबली ठाकुर के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। वहां उन्होंने चंद्रबली ठाकुर को अद्वितीय शख्सियत का स्वामी बताया। कहा कि स्वर्गीय ठाकुर की पहचान जिले में ही नहीं पूरे प्रदेश में थी। कहा कि हम दोनों 40 वर्ष पहले पहली बार विधायक बने। 1982 में मैं और और 1985 में वे विधायक के रूप में पटना पहुंचे थे। वह एक भरोसे के नेता और विश्वासी साथी थे। चालीस वर्ष पहले जो भरोसे का रिश्ता कायम हुआ उसी तरह आज भी कायम है। पार्टियों में बदलाव हुए लेकिन रिश्ता उसी तरह कायम रहा। अफसोस है कि वह आज हमारे बीच नहीं रहे। मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष कपिलेश्वर कुमार, कांग्रेसी नेता रामाधार चौधरी, रामस्वरूप महतो, संजीव ठाकुर, मणि शंकर चौधरी, सरोज सिंह, रंजन शर्मा, अजीत कुमार, अनिल सिंह बाबा, रामकिशोर चौधरी, अजीत झा, एके सिंह उर्फ चीकू सिंह सहित विभिन्न दलों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सरायरंजन। वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रविवार को प्रखंड के भगवतपुर स्थित भगवती मंदिर परिसर में एक जनसभा को संबोधित किया। कहा कि पूर्व में भी हमें कई महत्वपूर्ण पदों को संभालने की जिम्मेवारी मिली थी। नए दायित्व का भी हम इमानदारीपूर्वक निर्वहन करेंगे। सरायरंजन के मान –सम्मान एवं प्रतिष्ठा पर कभी आंच नहीं आने देंगे। कहा कि बहुत जल्द इस क्षेत्र में निर्मित सभी शिक्षण संस्थानों का उद्घाटन किया जाएगा। इसके पूर्व मंत्री ने स्थानीय भगवती मंदिर में पूजा– अर्चना भी की। मौके पर राजद अध्यक्ष विष्णुदेव पासवान, पूर्व अध्यक्ष लाल बाबू महतो, जदयू नेता लालबाबू ईश्वर, रंजीत पटेल, अजीत कुमार झा, सरोज कुमार झा, घनश्याम ठाकुर, बैधनाथ ठाकुर, विजय कुमार ठाकुर, मिलन कुमार सिंह, अरुण कुमार गुप्ता ,रामलाल झा, उमेशचंद्र ठाकुर, नवीन कुमार ठाकुर ,परमानंद मिश्र, विश्वनाथ ठाकुर ,विकास कुमार ठाकुर, रामलाल झा, मोहन झा सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!