Wednesday, November 27, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय;बच्चो के हाथो में देश का तिरंगा देख मन प्रफुल्लित हो उठता है,तिरंगा के सम्मान ही देश का सम्मान है:एसडीओ।

दलसिंहसराय , : आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अभियान हर घर तिरंगा को लेकर रविवार को मां मरियम पब्लिक स्कूल कर बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाल हर घर तिरंगा लगाने के लिए लोगो को प्रेरित किया । इससे पूर्व एसडीओ प्रियंका कुमारी, प्रिंसिपल सुमन साहू ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया । इस दौरान उन्होंने ने कहा कि आज मुझे बचपन के दिन याद आ गए । जब हम भी झंडा लेकर प्रभात फेरी में निकलते थे । छोटे छोटे बच्चो के हाथो में तिरंगा देख मन प्रफुलित हो उठा है । देश भक्ति का भावना जगाने के लिए ये बहुत ही जरूरी कदम है । तिरंगा का सम्मान से देश का सम्मान है । हम सभी को अपने देश तिरंगे का सम्मान करनी चाहिए । झंडे को सही सलामत रखनी चाहिए । इस दौरान स्कूल के बच्चे पीहू कुमारी, किट्टू कुमारी, साक्षी कुमारी, प्रज्ञा परी, आशीष कुमार, मयंक कुमार, श्रृष्टि कुमारी, अमृता कुमारी , अनुष्का कुमारी, स्नेहा कुमारी, अनुष्का कुमारी, आरोही, स्तुति, ओम, प्रियांसु कुमारी, जानवी कुमारी, स्वेता कुमारी ,अंकित कुमार, पूजा ,लक्ष्मी, के साथ साथ शिक्षक कविता कुमारी, आशा रानी, राजीव कुमार ,सत्यम कुमार, रतिकांत झा, उत्कर्ष कानू, अभिनाश कुमार, मुनमुन कुमारी, स्नेहा कुमारी आदि यात्रा में शामिल थी । वही दूसरी ओर वरिष्ठ नागरिक परिषद दलसिंहसराय के द्वारा अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा संग प्रभात फेरी निकाली गई। वरिष्ठ नागरिकों ने भारत माता की जय , वंदे मातरम्,झंडा ऊंचा रहे हमारा,विजय विश्व तिरंगा प्यारा, और हमें क्या चाहिए ?अखंड भारत!अखंड भारत । इस परिक्रमा में प्रो. कृष्ण नंदन सिंह, नंद किशोर सिंह, डा. उमेश कांत चौधरी, अजय कुमार सिंह ,कामेश्वर झा, डा. अरूण कुमार झा,डा.राम सेवक प्रसाद, प्रेम शरण चौधरी, रामाधार सिंह, सत्य नारायण राय ,वैभव चौधरी ,आदर्श कश्यप, आदित्य रॉय, आदि लोग शामिल थे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!