Wednesday, October 9, 2024
Samastipur

समस्तीपुर खादी ग्रामोद्योग समिति दस हजार तिरंगा बेचने की तैयारी में..

पूसा। पूसा के वैनी स्थित समस्तीपुर खादी ग्रामोद्योग समिति ने 10 हजार झंडे का निर्माण कराया है। समिति के मंत्री धीेरेन्द्र कार्यी ने बताया कि वैनी स्थित मुख्यालय समेत जिले के 8 खादी बिक्री केन्द्रों पर राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध है। अलग-अलग साइज के 70 से 350 रुपये तक के झंडे है। मंत्री ने बताया कि पश्चिम बंगाल से एक हजार झंडे की डिमांड थी। जिसे भेज दिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश से सबसे बड़े आकार के एक सौ तिरंगा की मांग को पूरा किया गया है। वर्तमान में तिरंगा निर्माण कार्य को रोक दिया गया है।

सूत काटने वालों का परिवार चलाना मुश्किल

 

समिति में करीब 35 वर्षो से सूत काट रही सुनैना देवी ने बताया कि दिन भर में करीब डेढ़ सौ रुपये का सूत कताई हो पाता है। ऐसे में परिवार चलाना मुश्किल होता है। वहीं बुनकर सोफरान ने भी लगभग इसी बात को दोहराया। सूतकार व बुनकरों मे सोफरान, रामनरेश, ताहिर, रेहान भी शामिल हैं।

पोलिस्टर के झंडे पर जताया असंतोष

समिति ने आजादी व खादी को एक-दूसरे का पूरक बताते हुए कहा कि अब तक खादी का तिरंगा हमेशा से आता रहा है। लेकिन इस वर्ष पोलिस्टर का तिरंगा निर्माण की स्वीकृति समझ से परे है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!