Friday, January 10, 2025
Patna

समस्तीपुर:सीएस ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, दी हिदायत..

सीएस डॉ. एसके चौधरी ने शनिवार सुबह सदर अस्पताल का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी, ओटी आदि का निरीक्षण किया। इस क्रम में मिली कमियों को देखते हए डॉक्टरों एवं कर्मियों को हिदायत दी। साथ ही विलंब से आने वाले कई डॉक्टरों को फटकार भी लगायी और उन्हें समय से अपनी ड्यूटी करने की नसीहत दी। 

उन्होंने कहा कि सुदूर क्षेत्र से मरीज उम्मीद लेकर सदर अस्पताल पहुंचते हैं और अगर यहां भी सुविधा का लाभ नहीं मिले तो फिर डॉक्टरों के रहने का क्या फायदा। बता दें कि शनिवार को डीएम योगेंद्र सिंह का भी निरीक्षण होना था, जिसको लेकर सदर अस्पताल में विशेष तैयारी की गयी थी। हालांकि शाम तक डीएम सदर अस्पताल नहीं पहुंच सके थे। डीएम के आगमन से पूर्व सीएस ने पहली बार सदर अस्पताल का गहन निरीक्षण किया। जिसमें सभी प्रमुख प्वाइंटों को देखते हुए आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर डॉ. गिरीश कुमार, सर्जन डॉ. सुमित कुमार, अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद आदि थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!