Sunday, November 17, 2024
Samastipur

भव्य कार्यक्रम का आयोजन,अंतरराष्ट्रीय सितार वादक पंडित कुशल दास की तान से झंकृत हुआ पटोरी..

समस्तीपुर । भारतीय शास्त्रीय संगीत तथा यहां के शास्त्रीय वाद्य यंत्र से युवाओं को अवगत कराने के उद्देश्य से स्पीक मैके के द्वारा पटोरी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के सितार वादक पंडित कुशल दास ने शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में एक यादगार कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इनके साथ तबले पर ख्याति प्राप्त कलाकार पंडित मिथिलेश झा ने संगत किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन रंजीत निर्गुणी, शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य इंद्रजीत कुमार सिंह, डॉ प्रभात कुमार, डॉ. मनोज कुमार गुप्ता,दीपक प्रकाश, चंदन शांडिल्य, बसंत झा आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्पीक मैके के इस कार्यक्रम में स्थानीय सहयोग आदर्श युवा मंडल ने किया। कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में धीरज कुमार, उमाशंकर ठाकुर, रवि रोशन आदि प्रमुख थे। रंजीत निर्गुणी के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में क्षेत्र के लोग तथा छात्र छात्राएं उपस्थित होकर इस कार्यक्रम का आनंद उठाया। पंडित कुशल दास ने जैसे ही सितार के तार को छेड़ा वैसे ही पूरा सभागार झंकृत हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत राग भैरवी से हुई। इस दौरान सितार वादक ने शास्त्रीय संगीत के विभिन्न रागों से छात्रों को परिचय कराया और अलग-अलग रागों की उत्कृष्ट प्रस्तुति भी दी। राग केदार, जौनपुरी, राग मल्हार, दरबारी के अतिरिक्त दोनों कलाकारों ने तबला के साथ सितार की जुगलबंदी की। इसके अलावा भजन रघुपति राघव राजा राम प्रस्तुत कर एक मिसाल स्थापित कर दिया। डॉटर डेवलपमेंट ग्रुप के द्वारा कलाकारों को सम्मानित किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!