BPSC 66वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी,वैशाली के सुधीर बने टॉपर, देखे फुल लिस्ट..
पटना. बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में 685 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। कुल 689 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा ली गई थी। अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा में वैशाली जिले के सुधीर कुमार ने टॉप किया है। अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श दूसरे स्थान पर रहे जबकि मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा तीसरे स्थान पर रहे।
मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 13 अप्रैल 2022 को घोषित किया गया था। इस परीक्षा में कुल 1828 को मुख्य उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया। लिखित परीक्षा में सफल 1838 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। इसमें कुल 1768 उम्मीदवार शामिल हुए।
वहीं 70 अनुपस्थित रहे। कुल 689 रिक्तियों के विरुद्ध संयुक्त मेधा सूची तैयार की गई। जिसके तहत विभागवार एवं रिक्तिवार सेवा आवंटन किया गया। सफल उम्मीदवारों में 25 दिव्यांग और 13 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी हैं।
टॉपर रैंक लिस्ट
रैंक 1- सुधीर कुमार, वैशाली
रैंक 2- अमर्त्य कुमार, आदर्श अरवल
रैंक 3- आयुष कृष्णा, मुजफ्फरपुर
रैंक 4- सदानंद कुमार, पूर्वी चंपारण
रैंक 5- विनय कुमार रंजन, पटना
रैंक 6-मोनिका श्रीवास्तव , औरंगाबाद
रैंक 7- सिद्धान्त कुमार , पटना
रैंक 10- अंकित सिन्हा औरंगाबाद
रैंक 11- ब्रजेश कुमार अररिया
रैंक 12- अंकित कुमार, नालंदा