रामेश्वर जूट मिल में कुशल श्रमिकों की उपस्थिति में दो अगस्त से होगा उत्पादन
प्रखंड के रामेश्वर जूट मिल में उत्पादन 2 अगस्त से शुरू किया जाएगा। इस संबंध में मिल में कार्यरत मजदूर के यूनियन अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद आलम उर्फ दुलारे ,महामंत्री अमरनाथ सिंह ने बताया कि रामेश्वर जूट मिल के स्टाक में जूट व उत्पादन बढ़ाने को लेकर ट्रेनर श्रमिक को विन्सन इंटरनेशनल इकाई कोलकाता से रौमेटेरील के साथ बुलाया गया है। ट्रेंड श्रमिक मजदूरों के आने के बाद उत्पादन कार्य सुचारू रूप से 2 अगस्त से आरंभ होने की बात कही है। इस संबंध में रामेश्वर जूट मिल के सिक्योरिटी पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मजदूरों द्वारा मंगलवार 2 अगस्त को शुभ मुहूर्त में मजदूरों द्वारा उत्पादन कार्य शुरू की जाएगी। बीते मंगलवार को श्रम अधीक्षक कार्यालय में बैठक कर रामेश्वर जूट मिल की भोपू बजाकर हड़ताल को समाप्त करा दिया गया था। वहीं रॉ मटेरियल की कमी के कारण उत्पादन कार्य नहीं हो सका था। इसको लेकर दो अगस्त से शुरू की जाएगी।