Tuesday, November 19, 2024
Patna

Bihar Weather: बिहार में बारिश के दौरान गिरा बिजली, 20 की मौत,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.

Bihar Weather: पटना : बिहार के सात जिलों में सोमवार की देर शाम से मंगलवार तक वज्रपात से 20 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने बुधवार को राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिलों के एक से दो स्थानों पर हल्की वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके साथ ही वज्रपात की भी संभावना जताई है। इधर, मुख्यमंत्री ने वज्रपात की घटनाओं पर शोक संवेदना व्यक्त की है। जान गंवाने वालों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपये के अनुग्रह अनुदान का सीएम ने निर्देश दिया। वज्रपात से कैमूर में सात, भोजपुर में चार, पटना में चार, जहानाबाद में एक, रोहतास में एक, औरंगाबाद में एक, अरवल में एक तथा सिवान में एक की मौत हुई है।  मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि इस आपदा की घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

एक दिन पहले वज्रपात से सात की हुई थी मौत

विदित हो कि सोमवार को वर्षा के दौरान वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में प्रदेश में सात लोगों की मौत हो गई थी। आकाशीय बिजली का शिकार होने वाले लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल थीं। भोजपुर जिले में सहार थाना क्षेत्र के ननौर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी जबकि, तीन अन्य घायल हो गईं। उधर, कैमूर जिले के भभुआ, सोनहन व चैनपुर थाना क्षेत्र के क्रमश: रामपुर, महुअत व परसियां गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड के खुदवां थाना क्षेत्र के पंचहरा गांव निवासी सुदर्शन शर्मा के पुत्र अरविंद सिंह उर्फ अर्जुन की जान भी वज्रपात की चपेट में आने से चली गई थी। वहीं, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रोहतास के तिलौथू थाना के बाराडीह गांव के खेत में एक महिला मजदूर की मौत हो गई थी। इसी तरह कोचस के गारा में एक ही परिवार की पांच महिलाएं सहित छह लोग जख्मी हो गए थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!