दलसिंहसराय:सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में सेंट स्टीफन्स स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम।
दलसिंहसराय,सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में दलसिंहसराय के सेन्ट स्टीफन्स स्कूल के 19 छात्र छात्राओं ने 90% से अधिक अंक लाकर फिर से एक बार स्कूल का परचम लहराया है.विद्यालय के 5 छात्र-छात्राओं ने 89% से अधिक अंक प्राप्त किया.
विद्यालय की टॉपर रही नंदिनी कुमारी ने 97.00%,सेकंड टॉपर अम्बुज आनंद 96.80%,थर्ड टॉपर दामिनी कुमारी 95.80%, शिवम कुमार 95.60%,विकाश कुमार 95.20%,ऋतिक राज 94.60%,पियुष राज 94.50%,रमण कुमार 93.20%,अनुज कुमार 93.00%,जीशान अख्तर 92.60%,श्वेता सुमन 92.20%,शिखा भारती 91.80%,शगुन कुमारी 91.60%, अनामिका ज्योति 91.60%,विक्रान्त कुमार 91.40%,आशीष कुमार ठाकुर 91.20%,ईस वर्णवाल 91.00%,हर्ष शंकर 90.00% एंव आदित्य राज ने 90.00%, अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया.
विषयवार परीक्षाफल में नंदिनी कुमारी इंग्लिश 98% एवं मैथेमैटिक्स 100%,शिवम कुमार एवं शगुन कुमारी संस्कृत 100%,पियुष राज साईन्स 98%,अम्बुज आनंद एवं अंश नायक सोशल साईन्स 97%,ऋतु राज आईटी 96%, अनामिका ज्योति एवं दामिनी कुमारी हिन्दी 95%,जीशान अख्तर उर्दू 96% अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान पर रहे.वही छात्रछात्राओं की सफलता पर विद्यालय कि प्राचार्य डॉक्टर सुजाता जगदीश ने सभी को बधाई देते हुए कहा है कि ईमानदारी से किया गया परिश्रम कभी बेकार नही जाता. इसका फल निश्चित रूप से मिलता है.मुख्य प्रबंध निदेशक जगदीश सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दिया. वही विद्यालय प्रबंधक आनंद कुमार,पी आर ओ ललित भूषण इन्दु एवं सभी शिक्षकों ने बच्चों को शुभकामनाएं दिया है.