Monday, November 25, 2024
Patna

जरा सी बारिश ने श्री कृष्ण सेतु के एप्रोच पथ को किया खोखला,बह गई बालू और मिट्टी..

मुंगेर: मुंगेर-खगड़िया रेल सह सड़क पुल कृष्ण सेतु का उद्घाटन के मात्र 5 महीने भी नहीं बीते कि इसका एप्रोच पथ जर्जर होने लगा है। हल्की बारिश में ही एप्रोच पथ किनारे से धंस रहा है और खोखला होता जा रहा है। इससे पहले भी कई बार सड़क के नीचे का हिस्सा खिसक चुका है। बुधवार की शाम हुई हल्की बारिश में ही श्यामपुर चौखंडी के बीच एप्रोच पथ का साइड किनारा दस फिट चौड़ा क्षेत्र पूरी तरह बह गया। यहां सड़क के नीचे से भी लगभग 5 फीट तक बालू मौरंग तक बह गई। सड़क के नीचे 5 से 7 फिट तक का एक सुरंगनुमा आकृति बन गई है।

खतरे की घंटी

अब अगर इस सुरंग वाले सड़क के ऊपर कोई भारी वाहन गुजरता है, तो पलट कर 30 फीट नीचे गिर जाने की संभावना भी प्रबल है। स्थानीय मोहन यादव ने बताया कि शाम 4 बजे हल्की बारिश हुई थी, उसी में यह एप्रोच पथ धंस गया और सड़क के नीचे का हिस्सा बह गया है। बालू सहित मिट्टी ,मोरंग सब बह गया है। स्थानीय राजेश साहू का कहना है कि श्यामपुर और चौखंडी के बीच एप्रोच पथ का यह निचला हिस्सा है। यहां बारिश होने के बाद पानी जमता है और सड़क के किनारे बड़ा एरिया लेकर तेज धार में बह जाता है। जिसके कारण एप्रोच का हिस्सा बार-बार बह रहा है।

ग्रामीण किस्सों यादव ने कहा कि एसपी सिंगला कंपनी द्वारा गुणवत्ताहीन एप्रोच पथ बनाया गया है। फ्लाई ऐश के जगह सफेद बालू का इस्तेमाल किया गया। इस बार तो सड़क के नीचे 5 से 7 फीट तक खोल हो गया है। हम लोग 4:00 बजे से ही खड़े होकर ट्रक को रोक रहे हैं। और उन्हें साइड से दूसरी ओर से जाने के लिए कह रहे हैं। जबकि कंपनी द्वारा यहां खतरे का निशान वाला पट्टी लगा दे। शाम 7:00 बजे तक पट्टी नहीं लगाया है। अगर इस क्षतिग्रस्त सड़क से कोई भारी वाहन गुजरा तो बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

वहीं स्थानीय पप्पू यादव ने कहा कि सावन का महीना चल रहा है। हजारों गाड़ियां प्रतिदिन इस एप्रोच पथ से गुजर रही है। कांवरिया वाहन अगर इस क्षतिग्रस्त सड़क से पार करता है तो वह पलट जाएगा और कई लोगों की जिंदगी मुश्किल में पड़ जाएगी। यह एसपी सिंगला कंपनी एवं एनएचआई के अकर्मण्यता के कारण घटना हो सकती है ।

वहीं स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी से मांग किया कि ऐसे पदाधिकारियों पर कार्रवाई करें तथा एप्रोच पथ में हुए भ्रष्टाचार की जांच करें आखिर बार-बार एप्रोच पथ क्यों बह रहा है। आज तीन स्थानों पर चौखंडी चंडिका स्थान एवं श्यामपुर के पास किनारा बारिश में बहा है । सदर विधायक विधायक प्रणव कुमार यादव ने कहा कि इसकी जानकारी मुझे मिली है। मैं पथ निर्माण विभाग को इसके बारे में लिखूंगा। गुणवत्ताहीन कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।।

‘एप्रोच पथ पर मिट्टी धंसने की जानकारी मिली है। वाहनों का परिचालन बंद नहीं हुआ है। एप्रोच पथ पर मरम्मत का काम चल रहा है। जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।’ -प्रमोद कुमार महतो, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!