पूरे जोश के साथ पटना,बेगूसराय,बेतिया समेत 6 जिलों के 962 बीएमपी जवानों ने ली शपथ..
वीरपुर (सुपौल): बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 12वीं बटालियन के दीक्षांत समारोह में 962 जवानों ने परेड के बाद देशसेवा की शपथ ली। 36 सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद वे सेवा के लिए तैयार हुए। ये नए जवान पटना, बेगूसराय, बेतिया, गोपालगंज, मधुबनी व वैशाली जिले के हैं।
इंडो नेपाल बार्डर पर भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 12वीं बटालियन प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को भव्य कार्यक्रम के बीच 962 प्रशिक्षण प्राप्त जवानों ने भव्य पासिंग आउट परेड किया। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर स्थित तिरहुत रेंज के आइजी पंकज सिन्हा व मुजफ्फरपुर स्थित बीएस एपी नार्थ जोन के सह आइजी बतौर मुख्य अतिथि को बीएमपी जवानों ने गार्ड आफ आनर दिया। उन्हें सलामी दी गई। इसके पश्चात सभी जवानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
छह जिलों के जवान हैं शामिल
आइजी पंकज सिन्हा ने बताया कि 36 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के उपरांत 962 जवान सेवा के लिए तैयार हुए हैं। ये जवान पटना, बेगूसराय, बेतिया, गोपालगंज, मधुबनी, वैशाली के बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 12वीं बटालियन के हैं। इनमें पटना के 413 , बेगूसराय के 100, बेतिया के 128, वैशाली के 157, गोपालगंज के 23 व मधुबनी के 141 जवान शामिल हैं।
आइजी सिन्हा ने परेड कमांडर सूरज कुमार एवं द्वितीय परेड कमांडर मोहित कुमार को पूरे परेड के लिए मोमेंटो भेंट किया। कार्यक्रम में मौजूद कोसी रेंज के डीआइजी वामन राव शिवदीप लांडे ,सुपौल के डीएम कौशल कुमार, एसपी डी अमरकेश, एसएसबी 45वीं बटालियन के प्रभारी कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी आलोक कुमार को मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया। वहीं प्रशिक्षण केंद्र के भव्य परेड के साथ इन नौजवानों ने पासिंग आउट परेड में विभिन्न तरह के आकर्षक स्टंट ,जेमनास्टिक, बैनेट फाइटिंग ,आग के बीच से जंप आदि प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर मंच संचालन बिहार सशस्त्र पुलिस के डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत भाषण समादेष्टा रवि रंजन ने दिया। इस मौके पर कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे।