तिरंगे में लिपटकर पहुंचा बिहार का लाल आनंद कुमार, गंगा तट पर होगा अंतिम संस्कार..
परबत्ता (खगड़िया): बलिदानी कैप्टन आनंद कुमार का दाह संस्कार अगुवानी गंगा घाट पर बुधवार को किया जाएगा। मंगलवार को उनका शव सेना के विमान से पटना पहुंचा। जहां सूबे के मंत्री सम्राट चौधरी, परबत्ता विधायक डा. संजीव कुमार आदि ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इधर खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि बलिदानी कैप्टन के पार्थिव शरीर को मंगलवार को पटना के दानापुर स्थित आर्मी कैंट में रखा गया है। वहां से बुधवार की अल सुबह चार बजे विशेष वाहन से पार्थिव शरीर को खगड़िया के नयागांव शिरोमणि टोला लाया जाएगा।
सुबह सात-साढ़े सात बजे तक कैप्टन आनंद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव नयागांव शिरोमणि टोला पहुंचेगा। उसके बाद उत्तर वाहिनी अगुवानी गंगा घाट पर उनका दाह संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा। उन्हें गार्ड आफ आनर दिया जाएगा।
इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन ने मंगलवार को अगुवानी गंगा घाट का जायजा लिया। उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राजकीय सम्मान के साथ बलिदानी कैप्टन आनंद कुमार का दाह संस्कार अगुवानी गंगा घाट पर किया जाएगा
जगह चिन्हित किया गया है। वहां साफ-सफाई कार्य किया जा रहा है। टेंट लगाए जा रहे हैं। इस मौके पर परबत्ता सीओ अंशु प्रसून भी मौजूद थे। इसके पूर्व एसडीओ बलिदानी कैप्टन आनंद के घर पर पहुंचे। उन्होंने बलिदानी के स्वजनों से मुलाकात की। वहां उनकी मां का इलाज कर रहे चिकित्सक से भी जानकारी ली। इधर, अन्य स्वजन भी बदहवास हैं।
‘देश के लिए सर्वोच्च बलिदान कैप्टन आनंद ने दिया है। उनके पूरे परिवार के साथ हमारी संवेदना हैं। बुधवार को अगुवानी गंगा घाट पर उनका दाह-संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।’- आलोक रंजन घोष, डीएम, खगड़िया।