Tuesday, November 26, 2024
Patna

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुआ बिहार का लाल, 7 दिन पहले ही LoC गए थे कैप्टन आनंद..

Bihar Martyr Captain Anand: पटना.जम्मू-कश्मीर में बिहार के एक सैन्य अधिकारी शहीद हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर के मेंढर सेक्टर में ग्रेनेड ब्लास्ट की घटना में LOC पर ड्यूटी में तैनात सेना के कैप्टन और JCO सहित दो लोग शहीद हो गए. शहीद हुए कैप्टन आनंद मूल रूप से बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले थे. उनके शहादत की खबर मिलते ही पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.शहीद आनंद कुमार उर्फ प्रिंस कुमार के पिता मधुकर सनगही भी पुलिस में ही हैं.

उनके पिता बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं . आनंद नयागांव शिरोमणि टोला परबत्ता, खगड़िया जिला के रहने वाले थे. दो भाईयों में आनदं सबसे बड़े थे और पिछले महीन की 21 तारीख यानी 21 जून को ही छुट्टी में घर आये थे. छुट्टी खत्म कर वो 10 जुलाई को ड्यूटी पर गये थे. आनंद के छोटे भाई दिल्ली में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में जब सैनिक नियंत्रण रेखा पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे, उसी दौरान अचानक से एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में कई जवानों को चोटें आई हैं. इलाज के दौरान एक अधिकारी कैप्टन आनंद और एक जेसीओ ने दम तोड़ दिया. पीआरओ डिफेंस, जम्मू ने इसकी पुष्टि की है. इस घटना में 4 अन्य जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
शहीद होने वाले सैन्यकर्मियों की पहचान कैप्टन आनंद और नायब सूबेदार भगवान सिंह के रूप में हुई है. इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!