Saturday, November 23, 2024
Patna

श्रावणी मेला 2022;कांवड़ यात्रा पर कट्टरपंथियों की नजर, IB अलर्ट के बाद बाबाधाम जाने वाले मार्ग की बढ़ाई गई सुरक्षा..

श्रावणी मेला 2022।पटना।: बाबा धाम समेत प्रदेश के दूसरों शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. वहीं, इन कांवड़ियों पर कट्टरपंथियों की नजर है. आईबी के इनपुट पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को अलर्ट जारी किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश को ध्यान में रखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय अलर्ट पर है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने बिहार के सभी जिलों के एसपी को शिव मंदिरों के साथ-साथ बाबा धाम जाने वाले मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने का आदेश जारी किया है.

एडीजी पुलिस मुख्यालय जेएस गंगवार ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कांवड़ियों को दिक्कत नहीं होगी. रेल पुलिस को भी चौकस रहने को कहा गया है. जिला पुलिस अलर्ट मोड में है. मंदिरों और मार्गों पर पुलिस की तैनाती की जा रही है. होम गार्ड व बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के 7000 जवानों की तैनाती विभिन्न जिलों में की गई है, ताकी बाबा भोले के भक्त सुरक्षित होकर पूजा कर सकें. इस दौरान जवानों की तैनाती 45 दिनों तक रहेगी.

भोले के भक्त का कोई क्या बिगाड़ लेगा?

इधर, पटना रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों की भारी भीड़ देखी गई. कांवड़ियों ने कहा कि उन्हें किसी बात का डर नहीं है और किसी कट्टरपंथियों से खतरा महसूस नहीं कर रहे हैं. उन्हें कुछ नहीं होगा. उनका कहना है कि भोले के भक्त हैं. हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा? बाबा के दर्शन करने जा रहे हैं. सुरक्षित जाएंगे और सुरक्षित आएंगे. खुद भी अलर्ट रहेंगे. सालों से कांवड़ यात्रा पर निकल रहे हैं तो कभी कुछ नहीं हुआ न आगे होगा.

कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों से अलर्ट रहने की अपील

गौरतलब है कि सावन का पवित्र महीना शुरू होते ही देशभर में शिव भक्तों द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है. सावन के महीने में बड़ी संख्या में कांवड़ियां अक्सर पैदल ही कांवड़ यात्रा निकालते हैं. इसके लिए कांवड़ियां पहले मां गंगा या अन्य नदी-तालाब में स्नान करते हैं. फिर कांवड़ में जल भरकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं और बाबा भोले के दर्शन करते हैं. इस बार कांवड़ियों पर कट्टरपंथियों और आतंकियों का साया मंडरा रहा है. इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है. गृह मंत्रालय ने राज्यों से सतर्क रहने और कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!