Monday, November 25, 2024
EducationJobs VacancyPatna

Bihar DElEd Entrance Exam 2022 : डीएलएड सयुक्त प्रवेश परीक्षा आवेदन तिथि बढ़ी,25 जुलाई को जारी होंगे.

Bihar DElEd Entrance Exam 2022 : बिहार बोर्ड द्वारा डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। डीएलएड 2022 परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अब 22 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। वही शुल्क 24 जुलाई तक जमा होगा।  बीएसईबी डीएलएड 2022 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आब समिति की वेबसाइट  http://secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं

बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, डीएलएड प्रवेश परीक्षा के डमी एडमिट  कार्ड 25 जुलाई 2022 को जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड में संशोधन का मौका 25 जुलाई  से 28 जुलाई 2022 तक दिया जाएगा। बीएसईबी डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन अगस्त में किया जाना प्रस्तावित है हालांकि अभी परीक्षा तिथि का ऐलान किया जाना बाकी है।

डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से होगी।

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 के जरिए राज्य की 30 700 सीटों में एडमिशन दिया जाएगा। अभी तक इस  परीक्षा के लिए करीब एक लाख 50 हजार छात्रों ने आवेदन किया है।

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 27 जून 2022 से लिए जा  रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!