दलसिंहसराय में दरोगा में सफल अभ्यर्थियों को किया सम्मानित..
दलसिंहसराय,प्रखण्ड क्षेत्र के भटगामा स्थित शिक्षा विहार एजुकेशनल के तत्वाधान में दरोगा के पद पर अंतिम रूप से चयनित संस्थान के छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि प्रो.पी के झा प्रेम ने संबोधित करते हुए कहा की मिथिला शुरू से ही प्रतिभाओं से भरा पड़ा है,और आज भी सरकारी एवं निजी क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में अपनी मेहनत के बल सफलता का झंडा गाड़ रहा है.यहां के प्रतिभागी मेहनत से जी नहीं चुराते है.
वही संस्थान के छात्र विनीत कुमार,सन्नी कुमार,रौशन कुमार ने दरोगा की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है.सफल प्रतिभागी को संस्थान की ओर से मोमेंटो और आकर्षक उपहार भेंट देते हुए सम्मानित किया गया.शिक्षा विहार के निदेशक सुशांत चन्द्र मिश्र ने उपहार भेंट करते हुए देशहित समाज हित में कार्य करने की सलाह देते हुए कहा कि सफलता के लिए कोई शॉर्ट कट नहीं,कठिन मेहनत ही सीढ़ी है.छात्रा सुप्रिया कुमारी ने स्वागत गान,संचालन संस्था के सह निदेशक प्रीति प्रियदर्शिनी व धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक मनीष कुमार सिंह एवं वीरेंद्र कुमार ने दिया.मौके पर पिंटू कुमार,सुप्रिया कुमारी,हरिओम पाठक,उज्ज्वल कुमार,अविनाश कुमार,आकाश कुमार,अमरजीत कुमार,शुभम कुमार,विशाल कुमार,सुधीर कुमार,तन्नू कुमारी,कोमल कुमारी,रितु प्रिया,ऋषभ कुमार,दीक्षा कुमारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.