Monday, November 25, 2024
Patna

दहेज लोभियों ने नवविवाहिता की कर दी हत्या,हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी थी,पति और सास गिरफ्तार..

Dowry Murder:बगहा. बगहा में एक नवविवाहिता के हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी थी कि उसकी हत्या कर दी गई. परिजनों ने एक लाख रुपया दहेज नहीं देने के कारण गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने अधजले शव की खोपड़ी और मांस के लोथड़े जब्त कर सास और पति को गिरफ्तार कर लिया है.

यह मामला बगहा के नगर थाना अंतर्गत अवरहिया गांव का है. बताया जाता है कि इस युवती की शादी इसी 6 जुलाई को काफी धूमधाम से हुई थी. बतौर दहेज एक लाख रुपया दिया जाना बकाया था. इसी बीच नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. मारी गई नवविवाहिता भैरोगंज थाना अंतर्गत बांसगांव परसौनी की रहनेवाली थी. मृतका के बड़े भाई ने बताया कि बुधवार को उसे बहन की तबीयत खराब होने की खबर मिली. उसे बताया गया कि उसकी बहन अस्पताल में भर्ती है. जब वह अपनी मां को लेकर अस्पताल पहुंचा, तो ससुराल वाले युवती को लेकर घर चले गए थे. लिहाजा मां-बेटा युवती की ससुराल पहुंचे. वहां उन्होंने युवती को मृत पाया.

भाई और मां ने युवती की लाश देख अनुमान लगाया कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई है. तब लड़की के भाई ने उसके पति के परिजनों से कहा कि वह अपने पिता को लेकर आ रहा है, तब तक शव का दाह संस्कार नहीं किया जाए. लेकिन उसके जाने के बाद ससुराल वालों ने रजवटिया घाट पर ले जाकर आनन फानन में शव को जला दिया. जब लड़का अपने पिता के साथ रजवटिया घाट पहुंचा तो उसने पुलिस को सूचना दी.

मृत लड़की की मां के मुताबिक, वह बेटी के ससुरालवालों के सामने रोती-गिड़गिड़ाती रही कि जब तक लड़की के पिता नहीं आ जाते हैं, तब तक आपलोग शव मत ले जाइए. लेकिन ससुरालवाले नहीं माने और ले जाकर दाह संस्कार कर दिया. मृतका की मां ने यह भी बताया कि एक दिन पहले बेटी ने फोन कर दहेज का बकाया एक लाख दे देने को कहा था.

मृतका के भाई की सूचना और लिखित बयान पर पुलिस अंतिम संस्कार वाली जगह पर पहुंची और मृतका के अधजले शव की खोपड़ी और कुछ मांस के लोथड़े जब्त कर लिए. साथ ही आरोपी सास और पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!