दलसिंहसराय में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु बैठक में दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश।
दलसिंहसराय,अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति के द्वारा आगामी 13 अगस्त को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु गुरुवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष अनुमण्डल विधिक सेवा समिति शैलेंद्र कुमार के प्रकोष्ठ में न्यायिक पदाधिकारियों एवं विभिन्न न्यायालयों के कार्यालय एवं पीठ लिपिकों के साथ आवश्यक बैठक हुई.संचालन अभिषेक कुमार अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह समिति के सचिव ने किया.संबोधित करते हुए शैलेंद्र कुमार ने सभी न्यायिक पदाधिकारी से अनुरोध किया कि न्यायालयों में लंबित सभी प्रकार के सुलहनीय वादों को चिन्हित कर सूची तैयार करें.
पक्षकारों को नोटिस करें तथा सभी नोटिस का ससमय तामिला भी सुनिश्चित करायें.वही सचिव अभिषेक कुमार ने न्यायिक पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि माप तौल, बिजली इत्यादि से संबंधित मामलों की सूची विशेष रूप से तैयार करायी जाय तथा पक्षकारों को ससमय नोटिस तामिला भी सुनिश्चित करायी जाय.
बैठक में न्यायालय दंडाधिकारी रवि पांडेय,प्रतीक मिश्र,स्कंद राज,ओम प्रकाश नारायण सिंह सहित न्यायालय कर्मी श्रीराम सिंह,रामानंद चौधरी, चंदन मिश्रा,मोहम्मद नसरूल्लाह,प्रकाश रंजन,विकाश कुमार,रोशन कुमार,आदित्य प्रकाश,शम्भू नाथ त्रिपाठी,विशालदीप प्रकाश,रंजीत ठाकुर,विजय कुमार,चंचल कुमार,गंगेश झा,संगीता झा इत्यादि उपस्थित थे.