नवादा DM उदिता सिंह का फोटो लगाकर अफसरों से मांगे पैसे,केस दर्ज..
बिहार के नवादा जिले में डीएम उदिता सिंह का फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट के जरिए अधिकारियों से अवैध रूप से पैसे मांगने के मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए केस दर्ज कर लिया है। नगर थाने में मंगलवार को थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह की ओर से आईटी एक्ट व धोखाधड़ी मामले में दर्ज करा प्राथमिकी में अज्ञात मोबाइल नंबर धारक को आरोपी बनाया गया है। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम तकनीकी सर्विलांस की मदद से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। बताया जाता है कि दो दिन पहले इस व्हाट्सएप से जिले के सीओ को मैसेज किया गया था और सोमवार को नवादा सदर व रजौली के एसडीओ से मैसेज कर रुपयों की मांग की गई थी। मामला संज्ञान में आने पर सोमवार को डीएम ने एसपी को कार्रवाई के लिए लिखा था। एसपी के निर्देश पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मोबाइल नंबर दूसरे राज्य का बताया जा रहा है।
बता दें कि दो सप्ताह पहले भी इसी तरह के एक मामले में डीएम द्वारा संज्ञान लिए जाने पर केस दर्ज कराया गया था। एक व्हाट्सएप नंबर पर डीएम की मीटिंग की फोटो अपलोड कर लोगों को भेजा जा रहा था। जानकारी मिलने पर एसपी के आदेश पर इस मामले में भी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जानकारी मिल रही है कि दोनों नंबर अलग-अलग हैं।
एसपी नवादा ने इस बारे में कहा कि व्हाट्सएप डीपी में डीएम का फोटो लगाकर अधिकारियों से रुपये मांगने के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पहले भी इस प्रकार की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। यह एक साइबर क्राइम है। कुछ दिनों पूर्व अररिया डीएम का भी फेक डीपी बनाया गया था। अनुसंधान में मामला स्पष्ट होगा।