गंगा नदी के तेज बहाव में 3 km तैरकर गजराज ने ऐसे बचाई महावत की जान..
बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर से एक अजब-गजब मामला सामने आया है, जहां एक हाथी ने गंगा नदी में करीब तीन किलोमीटर तैरकर अपनी और अपने महावत की जान बचाई। गंगा नदी में महावत के साथ फंसे हाथी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें महावत हाथी के ऊपर बैठा हुआ नजर आ रहा है तो वहीं हाथी पानी की लहरों से लड़ता हुआ आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वाकई शानदार है।
स्थानीय लोगों की मानें तो मंगलवार सुबह करीब 9 बजे एक महावत गंगा नदी पार करने के लिए अपने हाथी के साथ पानी में उतर गया। पानी का बहाव तेज था, जिस वजह से हाथी को भी काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा। कभी डूबकर तो कभी उठकर, हाथी ने अपने महावत का साथ नहीं छोड़ा और उसे पीठ पर बैठाकर आगे बढ़ता रहा। करीब एक घंटे तक महावत और हाथी पानी के अंदर नदी में तैरते रहे।
दूसरी ओर, हाथी और महावत को बीच नदी में देख लोगों की भीड़ भर गई। नदी में कई बार तो ऐसा भी हुआ कि लोगों को लगता था, अब हाथी और महावत नहीं बच पाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और हाथी ने वाकई कमाल कर दिखाया। इसे देखकर किसी को भी हाथी मेरे साथी फिल्म की जरूर याद आ जाएगी।