रेलवे ट्रैक पर ईयर फोन लगा चल रहा था युवक, हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन ने खूब बजाया हार्न,फिर हो गई मौत..
भागलपुर। भारतीय रेल : रेलवे ट्रैक पर हो या फिर सड़क हादसे ज्यादातर दुर्घटनाएं मोबाइल से बात करते हुए होती है। सोमवार को ही एक युवक को इयर फोन लगाकर मोबाइल से बात करना महंगा पड़ा। जिंदगी गंवानी पड़ी। युवक भागलपुर-मंदारहिल सेक्शन में महमदाबाद के पास रेलवे ट्रैक पर इयर फोन लगाकर मोबाइल से बात करते जा रहा था। इस दौरान हमसफर एक्सप्रेस आ रही थी। लगातार ट्रेन का हार्न भी बज रहा था, लेकिन इयर फोन लगाकर बात करने के कारण युवक को हार्न सुनाई नहीं दिया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नया टोला बैजानी निवासी नरेश साहू के पुत्र श्याम कुमार साह (27) के रूप में हुई। हालांकि घटनास्थल पर ही मृतक के ससुराल के लोगों ने पहचान कर ली थी। इसके बाद उसके घर से उसका भाई व पत्नी पहुंची थी। मृतक के बड़े भाई किशोर साह के बयान पर जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि श्याम मजदूरी करता था। काम की तलाश में वह सुबह घर से निकला था। वह अक्सर निराश रहता था। मोबाइल पर दिन रात लगा रहता था। श्याम को छोटा बच्चा है। उसके ससुर ने बताया बच्चों को लेकर उसकी पुत्री (श्याम की पत्नी) मायका में ही रह रही है। श्याम न तो अपनी पत्नी और बच्चे से मिलने आता था और न ही खर्च देता था। जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि किस ट्रेन से युवक को धक्का लगा था इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। अप्राकृतिक मौत के तहत मुकदमा दर्ज कर अज्ञात दर्शाया गया है। शव को पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद स्वजनों में शोक है।