Monday, November 25, 2024
EducationSamastipur

सात अतिथि शिक्षकों ने R.B College Dalsinghsarai में दिया योगदान,22 शिक्षकों का हुआ है चयन..

R.B College Dalsinghsarai news:दलसिंहसराय।ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय,दलसिंहसराय में विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न विषयों में कुल बाईस अतिथि शिक्षकों का चयन किया गया था.मंगलवार को कुल सात अतिथि शिक्षकों ने अपना योगदान दिया.जिनमें हिंदी विभाग में डॉ.मनोहर कुमार यादव,अंग्रेजी में डॉ. ज्वाला प्रसाद राय,जन्तु विज्ञान विभाग में डॉ.शैलेश कुमार एवं डॉ.धीरज कुमार, भूगोल विभाग में डॉ.जूही कुमारी एवं डॉ. पसरुल इस्लाम,गणित विभाग में प्रकाश कुमार अग्रवाल ने योगदान दिया.कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. संजय झा ने उपस्थित अतिथि शिक्षकों को योगदान कराते हुए सभी को सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया एंव उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया.

आर.बी.कॉलेज को मिला 22 अतिथि शिक्षकों का सौगात ।R.B College Dalsinghsarai

आर बी कॉलेज दलसिंहसराय में शिक्षकों की कमी को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार आर बी कॉलेज दलसिंहसराय में गणित सहित कुल 11  विषयों में 22 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई है.जिनमें दलसिंहसराय के मधेपुर निवासी अविनाश कुमार प्रसाद भी शामिल है,जिनकी नियुक्ति राजनीति विज्ञान विभाग में की गई है. R.B College Dalsinghsarai

अन्य विषयों में नियुक्ति इस प्रकार है.

फिजिक्स विषय में गुरुदेव निराला,इंग्लिश में ज्वाला प्रसाद राय,शिवानी प्रकाश,जीव विज्ञान में मनीषा कुमारी,शैलेश कुमार,धीरज कुमार,राजनीति विज्ञान में अविनाश कुमार,अमृता कुमारी,भूगोल में जूही कुमारी,पसरून इसलाम,हिन्दी में  संगीता कुमारी, मनोहर कुमार यादव,इतिहास विषय मे कुमारी रोहिणी,मनोविज्ञान विषय में पूतूल कुमारी,रितू किशोर, रोमा सिराज,केमिस्ट्री विषय में राहूल कुमार मिश्रा,जय कुमार,गणित  विषय मे प्रकाश कुमार,विनोद कुमार सिंह एंव अर्थशास्त्र विषय में अनिल ठाकुर ,सुष्मिता सोनी को नियुक्त किया गया है.वही अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से छात्रछात्राओं में खुशी का माहौल है.छात्र संघ द्वारा भी कई सालों से शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की जा रही थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!