Monday, November 25, 2024
New To India

PM Modi ने किया Deoghar Airport का उद्घाटन, बैद्यनाथ धाम में किया पूजा,देखे Airport की पूरी तस्वीर…

Deoghar Airport All Pictures PM Modi: पीएम मोदी आज झारखंड और बिहार के दौरे पर हैं. फिलहाल मोदी झारखंड के देवघर पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया. इसके बाद वह बाबा बैद्यनाथ मंदिर के दर्शन करने जाएंगे. फिर शाम को मोदी बिहार पहुंचेंगे. यहां पीएम बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

देवघर में एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने रोडशो किया. इस दौरान भारी भीड़ पीएम के स्वागत के लिए उमड़ी.

Deoghar Airport All Pictures

देवघर में पीएम मोदी ने कहा कि बाबा वैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. इनसे झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलेगा.

उन्होंने कहा कि सरकार आभावों को अवसरों में बदल रही है.

मोदी ने कहा कि राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है. पिछले 8 वर्षों में राजमार्ग, रेलवे, वायुमार्ग, जलमार्ग हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है.

कार्यक्रम में सिंधिया ने बताया कि झारखंड में आने वाले दिनों में कुल पांच एयरपोर्ट होंगे. मतलब वहां तीन और एयरपोर्ट बनेंगे. ये एयरपोर्ट बोकारो, जमशेदपुर और दुमका में बनेंगे. इसके साथ-साथ राज्य से कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए 14 नए एयर रूट शुरू होंगे.

Deoghar Airport All Picture

Deoghar Airport All Pictures

Deoghar Airport All Pictures

Deoghar Airport All Pictures

Deoghar Airport All Pictures

वहीं झारखंड CM हेमंत सोरेन ने कहा कि आज सिर्फ देवघर ही नहीं पूरे झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है. जो हम सपने देखते है और वो जब साकार होता है, हम उसे हकीकत में अनुभव करते हैं तो उसकी खुशी कुछ और होती है. उस सपने को साकार करने के लिए आज हमारे बीच प्रधानमंत्री जी आए हैं, ये हमारे लिए गर्व की बात है.

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वर्तमान में झारखंड में 2 हवाई अड्डे हैं, आने वाले समय में इसको बढ़ाकर 5 हवाई अड्डे तक बढ़ाएंगे. पिछले 8 साल में जहां झारखंड में 1,500 यात्री प्रतिदिन आते थे, यह संख्या बढ़कर 7,500 यात्री प्रतिदिन पर पहुंच चुकी है.

पीएम के दौरे से पहले देवघर में पोस्टर वार

पीएम मोदी के दौरे से पहले देवघर में राजनीति भी होती दिख रही है. देवघर में BJP जो पोस्टर लगा रही है उसमें पीएम मोदी और देवघर के ज्योर्तिलिंग की तस्वीर है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के हरे रंग के पोस्टर में पीएम मोदी के साथ-साथ सीएम हेमंत सोरेन की भी तस्वीर है. बता दें कि राज्य में JMM और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही कई अन्य योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिनकी लिस्ट यहां नीचे दी गई है.

प्रधानमंत्री देवघर से इन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे

देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन – 401.03 करोड़
देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम का विकास – 39 करोड़
गोरहर से खैराटुंडा 6 लेन का उद्घाटन – 1790.3 करोड़
खैराटुंडा से बरवाअड्डा 6 लेन का उद्घाटन – 1,332.8 करोड़
रांची-महुलिया 4 लेन का काम – 519 करोड़
चौका-साहेरबेरा 4 लेन का काम – 284.7 करोड़

बोकारो-अंगुल-जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन – 2,500 करोड़
बरही में नया एलपीजी प्लांट – 161.5 करोड़
गोविंदपुर-चास-वेस्ट बंगाल बॉर्डर 4 लेन – 1,144 करोड़
बोकारो एलपीजी प्लांट – 93.4 करोड़
गढ़वा-महुरिया रेलवे डबलिंग प्रोजेक्ट – 866 करोड़
हंसडीहा-गोड्डा रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन – 35 करोड़
एम्स, देवघर – 1,103 करोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे

मिर्जा चौकी-फरक्का 4 लेन – 1,302 करोड़
पलमा-गुमला सेक्शन 4 लेन – 1,564 करोड़
रेहला-गढ़वा बाइपास 4 लेन – 888 करोड़
हरिहरगंज से परवा मोड़ 4 लेन – 1,016 करोड़

कचहरी चौक से पिस्का मोड़, एलिवेटेड कॉरिडोर – 534.7 करोड़
रांची में इटकी आरओबी – 108.3 करोड़
एनएच-75E पर पेव्ड सोल्डर के साथ 2 लेन – 315.21 करोड़
एनएच -133 पर पेव्ड सोल्डर के साथ 2 लेन – 66.7 करोड़

रांची स्टेशन रीडेवलपमेंट – 210 करोड़
जसीडीह बाइपास न्यू लेन – 294 करोड़
झरिया ब्लॉक – सरफेश फेसिलिटी और पाइपलाइन – 224 करोड़
गोड्डा कोच मेंटेनेंस डिपो – 40 करोड़

(Deoghar Airport All Pictures)

error: Content is protected !!