बिहार के आदित्य बना जेईई मेन में स्टेट टापर,99.99 फीसदी अंक किए हासिल..
पटना : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2022 के जेईई मेन का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख रहे हैं। कुल 14 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है। जेईई मेन की परीक्षा में पूर्वी चंपारण के आदित्य अजय ने राज्य में टाप स्थान प्राप्त किया है। उन्हें 99.99 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है। नालंदा के चंडी के अभिषेक कुमार ने 99.835 तो रोहतास के कोथवां के राज आर्यन ने 99.914 परसेंटाइल प्राप्त किया है। आदित्य पूर्वी चंपारण के कोटवा प्रखंड के बेलाही के रहने वाले हैं। अजय के पिता शिक्षक हैं। मैट्रिक की परीक्षा में उन्हें 98 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। आदित्य ने देवघर के राम कृष्ण विद्यापीठ से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। उन्होंने चकिया के लवना प्लस टू स्कूल से बारहवीं की परीक्षा दी है। अभी 12वीं का रिजल्ट आना बाकी है।
देश के 501 शहरों में आयोजित हुई थी परीक्षा
बता दें कि जेईई मेन परीक्षा देश के 501 शहरों और भारत के बाहर 22 सिटी में स्थित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस एग्जाम में दो पेपर होते हैं। जेईई मेन का पेपर-1 एनआइटी, ट्रिपल आइटी व अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआइ) व केंद्रीय विवि तथा राज्य सरकारों द्वारा वित्त पोषित, मान्यता प्राप्त अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम बीई व बीटेक में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है।
जेईई मेन की परीक्षा में शामिल हुए थे सात लाख से अधिक परीक्षार्थी
जेईई मेन की परीक्षा में इस वर्ष सात लाख, 69 हजार, 579 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। एनटीए ने स्कोर जारी कर दिया है। परीक्षा में 100 स्कोर प्राप्त करने वाले एक भी छात्र बिहार से नहीं है। रिजल्ट रविवार की रात जारी किया गया था। सोमवार की सुबह वेबसाइट पर परिणाम देखने में छात्रों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकांश जगहों पर दोपहर बाद ही रिजल्ट खुल पाया। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा भी कुछ साइटों पर परिणाम देखा गया।